PM Suryoday Yojana PradhanMantri Surodaya Yojana | बिजली (Electricity) मिलेगी फ्री प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से लगेंगे सोलर पैनल
PM Sarvodaya Yojana
PM Suryoday Yojana PradhanMantri Suryodaya Yojana | बिजली (Electricity) मिलेगी फ्री प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से लगेंगे सोलर पैनल
22 जनवरी को प्रधानमंत्री के ओर से “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” की जानकारी दी गई जिसके द्वारा 1 करोड़ घरों की छत पर Solar Rooftop के माध्यम से बिजली बिल की बचत की जा सकती है इस योजना का लाभ “कम तथा मध्यम आय वर्ग” के लोग ले सकेंगे इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा के क्षेत्र में लोगों तथा देश को आत्मनिर्भर बनाना है
सोलर पैनल तथा सौर ऊर्जा क्या है
जैसा की हम सभी जानते हैं की सूर्य हमारी पृथ्वी का मुख्य ऊर्जा स्त्रोत है सोलर प्लेट्स सूर्य की रोशनी से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को बिजली (Electricity) में परिवर्तित कर देते है इसके बाद इसे एक इनवर्टर की सहायता से इलेक्ट्रिसिटी में बदला जाता है सामान्यतः सोलर पैनल घरों या मकानों की छत पर लगाए जाते हैं जहां सूर्य की सीधी रोशनी प्राप्त हो
क्या बादल या बारिश में सोलर पैनल कार्य करेंगे
बादल या बारिश के समय सूर्य का प्रकाश सीधे सोलर पैनल पर नहीं पड़ता है जिसके कारण यह सामान्य की तुलना में कम बिजली (Electricity) बना पाता है
उपयोग तथा फायदे
- सोलर पैनल से सौर ऊर्जा प्राप्त करने से बिजली बिल (Electricity Bill) की बचत होती है
- सोलर पैनल का रखरखाव तथा साफ़ सफाई बहुत सरल है
- सोलर पैनल की Life अधिक होती है तथा सूर्य ऊर्जा का लम्बे समय तक चलने वाला स्त्रोत है
- इससे पर्यावरण को कोई हानि नहीं पहुँचती