shikshak bharti pariksha 2023 cgvyapam solved question paper

shikshak bharti pariksha 2023 cgvyapam solved question paper

shikshak bharti pariksha 2023 cgvyapam solved question paper
shikshak bharti pariksha 2023 cgvyapam solved question paper

कितने वर्ष कि आयु में बालक मुख्य रंगों कि पहचान कर लेता है ?

5 वर्ष 

 

बुद्धि के बहुकारक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है ?

थार्नडाइक  

 

सृजनात्मक शिक्षार्थी वह होता है जो ?

पार्श्व चिंतन और समस्या समाधान में अच्छा है

 

_____ अधिगम अक्षमता में शामिल नहीं है ?

मानसिक विकलांगता

 

विद्यालय कि संस्कृति निर्माण करने में सबसे प्रमुख भूमिका किसकी होती है ?

यह प्रश्न विलोपित किया गया था

समावेशी शिक्षा में हमेशा ______ अभिप्रेरण देनी चाहिए ?

सकारात्मक

 

एक शिक्षक विद्यार्थियों से सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?

आदर्श रूप से बर्ताव कर

समावेशी शिक्षा द्वारा ______ दूर किया जा सकता है ?

भेदभाव

सृजनशीलता के पोषण के लिए अध्यापक को निम्न में से किस विधि कि सहायता लेनी चाहिए ?
ब्रेन स्टोर्मिंग या विचार मंथन

बच्चो में सिखने और सुनने के लिए अधिगम का कौन सा माहौल सही है ?
सीखने वालो द्वारा किया गया व्यक्तिगत कार्य

बच्चे किस प्रकार का विकास विद्यालय और शिक्षक द्वारा प्रभावित होता है ?
मानसिक , सामाजिक , संवेगात्मक

एक बच्चे कि बुद्धिलब्धि अगर 90-110 के बीच है तो वह किस प्रकार का है ?
सामान्य बुद्धि वाला

समावेशी शिक्षा के प्रमुख समस्याओं का कारण है ?
शिक्षक में शिक्षक कौशल कि कमी , सामाजिक मनोवृत्ति , पाठयक्रम

वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों में किसने किया ?
मेकडूगल

विकास के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
विकास उकसाने या बढ़ावा देने से नहीं होता है

आई सी आई डी एच का पूर्ण नाम क्या है ?
क्षति अक्षमता और निशाक्ता का अन्तराष्ट्रीय वर्गीकरण

बालक का विकास होता है _______ ?
सिर से पैर की ओर

______ से मानसिक विकास का सम्बन्ध नहीं है ?
शिक्षार्थी का वजन और ऊंचाई

एन सी ऍफ़ राष्ट्रीय पाठ्यचार 2005 की रूप रेखा कौन सी दृष्टिकोण से सह्मत्न नहीं है ?
शिक्षक को ही केंद्र बिंदु मानना

______ के कारण प्रतिभाशीलता होती है ?
आनुवंशिक और वातावरण अभिप्रेरण

समावेशी शिक्षा में _____ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ?
संसाधन शिक्षक

भारत वर्ष में बालविकास कब प्रारंभ हुआ ?
यह प्रश्न विलोपित किया गया

आउट ऑफ़ द बॉक्स चिंतन किससे संबंधित है ?
अपसारी चिंतन

वाईगोत्स्की ने बाल विकास के बारे म क्या कहा था ?
यह सामाजिक अंतरक्रियाओं के कारण होता है

समावेशी शिक्षा में क्या शामिल है ?
उपरोक्त सभी

गिलफोर्ड ने अभिसारी चिंतन पद का प्रयोग किस समान अर्थ में किया है ?
बुद्धि

एलेविसीया क्या है ?
पढने कि अक्षमता

NVLD का अर्थ क्या है ?
अशाब्दिक सीखने की अक्षमता

आपके कक्षा में कुछ छात्र अति मेधावी है आप उन्हें किस तरह पढ़ाएंगे ?
समृद्धिकरण कार्यक्रम के साथ

हिंदी सामान्य ज्ञान – 

जिसका उत्तर पद प्रधान हो एवं प्रथम पद गौण हो क्या कहलाता है ?
तत्पुरुष समास

अस्थिरता के कारण कही का न रहना का भाव व्यक्ति करने वाली लोकोक्ति है ?
धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का

निम्नलिखित प्रश्न में अनेकार्थी शब्द दिया गया है एक अर्थ के साथ लिखा दूसरा का अर्थ बताओ – बेला एक फूल 
बेला बरतन समय वक्ता एक फूल

कर्न्नौद्धार में कौन सी संधि है ?
गुण स्वर संधि

लाघव चिन्ह कौन सा है ?
0

उपसर्ग की कितनी विशेषता होती है ?
तीन

निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा = जो प्रमाण से सिद्ध ना हो ?
अप्रमेय

हनी तेज दौडती है इस वाक्य में तेज क्या है ?
रीतिवाचक क्रिया विशेषण

कंठ का हार होना मुहावरे का अर्थ क्या है ?
बहुत अधिक प्रिय होना

कल्पांत कौन सी संधि है ?
स्वर संधि

इति ईति का सही अर्थ भेद है ?
पूर्णता – इच्छा

संज्ञा प्रायः रहती है ?
अन्य पुरुष में , माध्यम पुरुष में , उत्तम पुरुष में

प्रेरणार्थक क्रिया के कितने रूप होते है ?
दो रूप [करना और करवाना]

वाचन के कितने प्रकार होते है ?
पांच

भाषा कौशल का रूप है ?
बोलना सुनना , लिखना पढ़ना

नौकर ने कहा  कि जिस दूकान में गया था उसमे दवा नहीं मिली यह कौन सा वाक्य है ?
मिश्र वाक्य

हिंदी वर्णमाला में उच्चारण के आधार पर वर्णों कि संख्या कितनी होती है ?
52

खिड़की किस भाषा का शब्द है ?
देशज

गुण का अनेकार्थी शब्द क्या होता है ?
रस्सी

वर्ण ण का उच्चारण मुख के किस भाग से होता है ?
मूर्धन्य

अंशु इंजिनियर बन गई होती यदि पोलीटेक्नीक कि परीक्षा पास हो जाती इस वाक्य में कौन सा काल दृष्टिगोचर होता है ?
हेतुहेतुमद भूतकाल

मनोहर शब्द में कौन सी संधि है ?
विसर्ग संधि

केन्द्रित और अधिकता में क्रमशः प्रत्यय इस प्रकार है ?
इत ता

एकता शब्द का पर्यायवाची होता है ?
एक्य

अनंत शब्द का विलोम होता है ?
ससीम

विज्ञान सामान्य ज्ञान – 

इनमे से कौन सा कंप्यूटर का भाग है ?
CPU, RAM, MOTHER BOARD

स्थायी चुम्बक बनाने के लिए निम्न में से कौन सा पदार्थ सबसे अधिक उपयोग में आता है ?
इस्पात

विद्युत् चुम्बकीय तरंगो के माध्यम से ऊष्मा का स्थानान्तरण क्या कहलाता है ?
विकिरण

निम्नलिखित में से धातुओ का कौन सा गुण है ?
ऊष्मा का चालन , उच्च गलनांक , आसानी से जंग लग जाना

दृश्यमान प्रकाश कि तरंग दैध्य कि सीमा कितनी होती है ?
400-700 NM

निम्नलिखित में से किस्मे सबसे छोटा C-C बंध पाया जाता है ?
HC=CH

नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों का उदाहरण कौन सा है ?
सौर ऊर्जा , पवन ऊर्जा , जल ऊर्जा

प्लेग रोग किस जीवाणु से पैदा होता है ?
यार्सिनिया पेस्टिस

मनुष्य कि आँख में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
उत्तल लेंस

निम्नलिखित में से कौन सी हरितगृह गैस या ग्रीन हाउस गैस है ?
कार्बनडाई आक्साइड , नाइट्रस आक्साइड , मीथेन

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के अनुसार कितने डेसिबल से ऊपर के शोर को ध्वनि प्रदुषण के रूप में परिभाषित किया गया है ?
70 डेसिबल

बल का SI मात्रक क्या होता है ?
न्यूटन

निम्न लिखित में से कौन सा सबसे अधिक अर्धचालक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?
सिलिकॉन

पांच जगत प्रणाली के अनुसार किन विशेषताओं ने कवक को एक अलग जगत में रखा है ?
कोशिका भित्ति कि संरचना , केन्द्रक झिल्ली , पोषण

पारिस्थितिकी तंत्र में निम्न में से किसे अधिकतम ऊर्जा कि आवश्यकता होती है ?|
प्राथमिक उत्पाद

सामाजिक अध्ययन सामान्य ज्ञान – 

निष्क्राम्य क्या था ?
निर्यात कर

रामायण के लेखक कौन है ?
महर्षि वाल्मीकि

सती प्रथा को किस वर्ष समाप्त किया गया ?
1829

पदच्युत के प्रस्ताव से संदर्भ में कौन सा सुलेमित है ?
राज्य विधान परिषद का सभापति , लोकसभा का अध्यक्ष , राज्य विधान सभा का अध्यक्ष

इंडिका के लेखक कौन है ?
मेगास्थनीज

संघ और राज्य कि व्यवस्थापिका कि संयुक्त बैठक के विषय में क्या सही है ?
संसद के दोनों सदनों कि समवेत बैठक हो सकती है , संसद के दोनों सदनों कि समवेत बैठक हो सकती है और किसी विश्व पर चर्चा हो सकती है , राज्य व्यवस्थापिका के दोनों सदनों कि समवेत बैठक हो सकती है

हजरत दातागंज के नाम से सामान्य जनता के बीच कौन प्रसिद्द था ?
यह प्रश्न विलोपित किया गया

चैतन्य महाप्रभु का जनम कहाँ हुआ था ?
बंगाल

भारत ब्रिटिश ताज के अधीन किस वर्ष आया था ?
1858

स्वर्णभूमि के नाम से किसे जाना जाता था ?
बर्मा और मलाया

1857 के विद्रोह के नेता कौन थे ?
बहादुर शाह जफ़र

सिन्धु सभ्यता कैसी सभ्यता थी ?
नगरीय सभ्यता

सबसे प्राचीन वेद कौन सा है ?
ऋग वेद

वधूय क्या है ?
विशेष परिधान

क्या सही है ?
राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् कको किसी सलाह पर पुनर्विचार के लिए कह सकता है , राष्ट्रपति किसी मंत्री के निर्णय पर विचार करने के लिए मंत्री परिषद् से कह सकता है , राज्यपाल मंत्रिपरिषद को किसी सलाह पर पुनःविचार के लिए कह सकता है

संविधान के अनुसार क्या सही है ?
राज्य विधानमंडल का प्रथम सददं राज्य विधान सभा होगा , राज्य विधानमंडल का द्वितीय सदन राज्य विधान परिषद् होगा

गुप्त साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
श्रीगुप्त

अन्नपूर्णा योजना कब लागू की गई ?
2000

स्वर्ण जयंती स्व रोजगार योजना कब प्रारंभ हुई थी ?
1997

भारत में सीनियर सिटिजन वरिष्ठ नागरिक कि उम्र क्या है ?
60 से अधिक ऊपर

 

COMPUTER सामान्य ज्ञान – 

एक्सेल में फार्मूला शुरू होता है ?
=

कंप्यूटर का उपयोग इन क्षेत्रों में होता है ?
खेल , मौसम का पूर्वअनुमान , प्रस्तुतीकरण

निम्नलिखित में कौन सा सर्च इंजन है ?
गूगल

कंप्यूटर का अनुप्रयोग निम्न में होता है ?
परिशुद्ध खेती , कार्यस्थल , शिक्षक , उपरोक्त सभी

निम्न में से कौन सा  आपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
MS OFFICE

M S OFFICE क्या है ?
एप्लीकेशन सोफ्टवेयर

वायरस क्या है ?
एक प्रकार का सोफ्टवेयर

स्केनर किस प्रकार का उपकरण है ?
इनपुट

MULTIMEDIA में शामिल है ?
आडियो , वीडियो , आडियो और वीडियो दोनों

सामान्य ज्ञान – 

भारत के द्वारा निर्मित उपग्रह का नाम क्या है ?
आर्यभट्ट

रेडियोधर्मिता कि खोज किसने की थी ?
हेनरी बेकुलर

निम्न लिखित में से दिल्ली और किस शहर के बीच एतिहासिक शेरशाह सूरी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 कहा जाता है ?

अमृतसर

भारत के पठारी भाग में काली मिट्टी का विकास किस प्रकार की चट्टानों पर हुआ है ?
आग्नेय

छत्तीसगढ़ का गांधी किसे कहा जाता है ?
पंडित सुन्दरलाल शर्मा

चंद्रयान प्रथम का प्रक्षेपण कब किया गया था ?
22 अक्टूबर 2010

वर्तमान में भारत में भारत कि जनसंख्या में किस आयु वर्ग कि अधिकता है ?
कार्यशील जनसंख्या

तड़ित चालाक का आविष्कार किसने किया था ?|
बेंजामिन फ्रेंकलिन

छत्तीसगढ़ में प्रसिद्द लक्षमण मंदिर कहाँ है ?
सिरपुर

वायु प्रदुषण के कारण किस गैस का क्षरण होता है ?
ओजोन O3

इन्हें भी पढ़ें – 

छत्तीसगढ़ व्याख्याता भर्ती परीक्षा हल  

छ ग कामर्स व्याख्याता भर्ती परीक्षा हल

छ ग शिक्षक भर्ती परीक्षा हल 

छ ग पुलिस भर्ती परीक्षा हल 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment