परीक्षा में दावा आपत्ति क्या है यह कैसे करें | dava apatti kya hota hai, dava apatti kaise kare

Dava Apatti Kya Hota Hai Dava Apatti Kaise Kare – आइये हम यहाँ जानते है की दावा आपत्ति क्या होती है और इसे कैसे किया जाता है हम यहाँ पर इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे

Dava Apatti Kya Hota Hai Dava Apatti Kaise Kare

जब भी कोई सरकारी एग्जाम होता है फिर चाहे वह कोई प्रवेश परीक्षा हो जैसे Pet, Neet, Pre Mba या कोई भर्ती परीक्षा जैसे UPSC, NDA, PSC, VYAPAM आदि इन परीक्षाओं में कुछ प्रश्न पूछे जाते है परीक्षा के बाद परीक्षा लेने वाली संस्था इन प्रश्नों के Model Answer जाती करती है और इस बात की सूचना जारी करती है की यदि किसी अभ्यर्थी को लगता है की किसी प्रश्न का उत्तर मॉडल आंसर में गलत लिया गया है तो वह दावा आपत्ति कर सकता है

इसे दावा आपत्ति कहा जाता है ऐसा इसलिए किया जाता है क्योकि कई बार ऐसा होता है की परीक्षा लेने वाली एजेंसी से भी परीक्षा के प्रश्नों को चुनने या उसके उत्तरों को चुनने में गलती हो जाती है इस स्थिति में यदि किसी प्रश्न पर कोई अभ्यर्थी दावा आपत्ति करता है तो उसकी दावा आपत्ति को स्वीकार किया जाता है और उस प्रश्न और मॉडल आंसर में लिए गए उसके उत्तर की जांच की जाती है यदि यदि यह पाया जाता है की परीक्षा लेने वाली संस्था से प्रश्न का उत्तर लेने में गलती हुई है और अभ्यर्थी ने जो दावा आपत्ति लगाईं है वह सभी है तो उत्तर को बदल दिया जाता है इसे हम दावा आपत्ति कहते है

वास्तव में दावा आपत्ति एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा परीक्षाओं में पारदर्शिता आती है और गलती से आयोग के दवा गलत लिए गए उत्तरों को सुधारा जा सकता है

Dava Apatti Kaise Kare

जब भी कोई कोई परीक्षा होती है उसके कुछ दिन बाद परीक्षा लेने वाली संस्था जैसे UPSC, PSC, SSC, VYAPAM उसके मॉडल आंसर जारी करता है और मॉडल आंसर जारी करने के साथ ही आयोग यह दावा आपत्ति करने के डेट भी जारी कर देता है जिस डेट तक दावा आपत्ति की जा सकती है

दावा आपत्ति से सम्बंधित प्रमुख बाते –

  • दावा आपत्ति निर्धारित की गई डेट के अन्दर की जानी चाहिए
  • दावा आपत्ति का एक निर्धारित फॉर्मेट होता है जिसके अनुसार ही दावा आपत्ति की जाती है यह फॉर्मेट हमें परीक्षा कराने वाली संस्था की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाता है
  • सामान्य रूप से दावा आपत्ति या तो अभ्यर्थी खुद संस्था या आयोग के कार्यालय में जाकर कर सकता है या रजिस्टर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कर सकता है इसके अलावा कोई अन्य माध्यम दावा आपत्ति के लिए मान्य नहीं होते है
  • दावा आपत्ति का एक निर्धारित शुल्क होता है जो आपके देना होता है यह शुल्क बैंक ड्राफ्ट या चालान के माध्यम से दिया जा सकता है दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने पर यह शुल्क वापस कर दिया जाता है
  • जब कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रश्न के उत्तर पर दावा आपत्ति दर्ज कराता है तो संस्था या आयोग के द्वारा उसे पावती अर्थात receipt दी जाती है जो इस बात का प्रमाण होता है की दावा आपत्ति की गई है
  • आप एक या कई प्रश्नों पर दावा आपत्ति कर सकते है
  • यदि आप किसी प्रश्न के आयोग या संस्था द्वारा लिए गए उत्तर पर दावा आपत्ति करते है और आपके अनुसार उस प्रश्न का सही उत्तर कुछ और है जो की आयोग या संस्था के दवा लिए गए उत्तर से अलग है तो इसके लिए आपको उस उत्तर का स्रोत बताना होता है
  • याद रखिये आपके द्वारा लिए गए नोट्स या किसी कोचिंग , या प्राइवेट वेबसाइट को सही उत्तर का स्रोत नहीं माना जा सकता है सही उत्तर का स्रोत कोई सरकारी वेबसाइट या सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त कोई स्रोत ही हो सकता है
  • जब संस्था या आयोग दावा आपत्ति का निराकरण कर लिया जाता है तो इसके बाद संशोधित मॉडल आंसर अर्थात Amendment  Model Answer जाती किया जाता है और उसके बाद बाद परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाता है

नोट – प्रिय मित्रो यदि आप सभी सरकारी जॉब और सरकारी प्रक्रियाओं से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको स्क्रीन पर व्हाट्स एप्प ग्रुप चिन्ह दिख रहा होगा आप उसे क्लिक करके हमारा ग्रुप ज्वाइन कर लीजिये जिससे की हम आप तक सभी सूचना पहुंचा सके साथ ही आप और किस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें

 

Leave a Comment