Cg Police Me Gola Ka Weight – छत्तीसगढ़ पुलिस के फिजिकल में गोअया फेंक में गोला का वजन 12 पोंड होता है आइये इसके बारे में हम डिटेल में जानकारी प्राप्त करते है
छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल में गोला फेंक गोला का वजन कितना होता है | Cg Police Me Gola Ka Weight
नमस्कार मित्रो EXAMSSARKARI.COM में आपका स्वागत है यदि आप भी छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको भी जरुर पता होगा की छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा का जब फिजिकल टेस्ट होता है तो उसमे एक इवेंट के रूप में गोला फेंक भी होता है तो आइये हम जानते है की यह गोला कितने वजन का होता है और आपको इसे कम से कम कितनी दूर फेंकना होता है
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में जो गोला होता है सामान्य रूप से वह 16 पोंड का लोहा का बना गोला होता है यदि इसे किलो में बदला जाय तो यह लगभग 7.25 किलोग्राम होता है जब गोला फेंक होता है छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में आपको इस 16 पोंड के गोले को कम से कम 10 फीट फेंकना होता है यदि आप इससे अधिक दूर फेंकते है तो अच्छी बात है
16 पोंड अर्थात 7.25 किलोग्राम के गोले को कम से कम 10 फीट दूर फेंकने के लिए आपको लगातार इसकी प्रेक्टिस करनी चाहिए क्योकि यदि आप पहले से प्रेक्टिस नहीं करेंगे तो आप फिजिकल टेस्ट के समय ऐसा गोला सही तरीके से नहीं फेंक पायेंगे और यह भी हो सकता है आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाय
सबसे अच्छा तरीका यह है की आप किसी भी ट्रेनर के साथ फिजिकल टेस्ट की तैयारी करें और यदि आप ऐसा नहीं कर सकते है तो एक 16 पोंड गोला किसी स्पोर्टस की दुकान से खरीद लें यह आसानी से आपको लगभग 1400 रुपय में मिल जाएगा कभी भी सीमेंट या अन्य किसी चीज के गोले से प्रेक्टिस ना करें हमेशा गोले के गोले से प्रेक्टिस करें जैसा की आपको पुलिस फिजिकल टेस्ट के समय दिया जाएगा
यदि आप सरकारी नौकरी , प्राइवेट नौकरी , सरकारी योजना , और करियर से सम्बंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके हमारा व्हाट्स एप्प ग्रुप ज्वाइन कर लीजिये जिससे की हम आप तक इन सभी प्रश्नों के उत्तर फ्री में पहुंचा सके