Adeo Old Question Papers – Here You Found Adeo Old Question Papers
Adeo Old Question Papers
यहाँ पर हम आपको Adeo के Old Question Papers उत्तर सहित दे रहे है Adeo Question papers With Answers से आपको यह जानकारी होगी की Adeo भर्ती परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है जिससे की आप इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर पायेंगे और आप परीक्षा में अधिक से अधिक अंक हासिल कर सकेंगे
Adeo Old Question paper 2012
CG Vyapam ADEO Question Paper Pdf
भाग-I सामान्य ज्ञान
1. छत्तीसगढ़ राज्य की नई औद्योगिक नीति इस वर्ष के लिए तैयार की गई
(a) वर्ष 2011-2012
(b) वर्ष 2012-2013
(c) वर्ष 2009-2014
(d) इनमें से कोई नहीं
2. राज्य विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के बारे में क्या सही है?
(a) यह राज्य विधानसभा द्वारा निर्वाचित होता है
(b) यह स्पीकर द्वारा नामांकित किया जाता है
(c) यह राज्य मन्त्रिमण्डल द्वारा नामांकित होता है
(d) राज्यपाल द्वारा नामांकित किया जाता है
3. छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध संगीत शिरोमणि राजा चक्रधर सिंह निम्न में से किस संगीत वाद्य यन्त्र को बनाने में पारंगत थे?
(a) सितार
(b) तबला
(c) सरोद
(d) सारंगी
4. छत्तीसगढ़ में किस जनजाति में सरहुल लोक नृत्य प्रचलित है?
(a) बैंगा
(b) परधान
(c) कोरवा
(d) उराँव
(a) सितार
(c) सरोद
5. गुट निरपेक्ष आन्दोलन की 17वीं शिखर वार्ता किस देश द्वारा आयोजित की जाएगी?
(a) भारत
(b) मलेशिया
(c) वेनेजुएला
(d) दक्षिण अफ्रीका
6. एशिया का प्रथम जीवमण्डल राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?
(a) रायगढ़
(b) बस्तर
(C) सरगुजा
(d) रायपुर
7. निम्न में से कौन लोकमंच नाचा को लोकप्रियता प्रदान करने में पूरगामी थे?
(a) रामचन्द्र देशमुख
(b) महासिंह चन्द्राकर
(c) दुलारसिंह मन्दराजी
(d) झाडूराम देवांगन
8. 1857-1858 ई. के विद्रोह के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में सिपाही विद्रोह के नेता थे
(a) नारायण सिंह
(b) शिवराज सिंह
(c) कल्याण सिंह
(d) हनुमान सिंह
9. कुछ समय पूर्व भारत में विद्युत व्यवस्था की विफलता से निम्न में से कौन-सा ग्रिड प्रभावित था?
(a) उत्तरी
(b) उत्तरी-पूर्व
(c) पूर्वी ग्रिड
(d) ये सभी
10. निम्न में से कौन-सा आनुपातिक प्रतिनिधित्वप्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा निर्वाचित नहीं होता?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) स्पीकर
(c) राज्यसभा के सदस्य
(d) राज्य विधानसभा परिषद् के सदस्य
11. वर्ष 2012 के लिए अदिति मुखर्जी को कौन-सा अवार्ड दिया गया?
(a) नोबेल पुरस्कार
(b) मैग्सेसे
(c) नॉर्मन बोरलॉग
(d) शान्तिस्वरूप भटनागर
12. छत्तीसगढ़ राज्य में लौह-अयस्क, माइका एवं टिन उत्पादक मुख्य जिला है
(a) सरगुजा
(b) कांकेर
(C) बस्तर
(d) दुर्ग
13. किस पुरातात्विक स्थल से प्रसिद्ध देवरानी-जेठानी मन्दिरों के अवशेष बरामद हुए?
(a) डीपाडीह
(b) महेशपुर
(C) तालागाँव
(a) मल्हार
14. निम्न में से किस समाजविज्ञानी ने छत्तीसगढ़ राज्य की मुरिया जनजाति में प्रचलित घोटुल प्रथा का गहन अध्ययन किया है।
(a) श्यामाचरण दुबे
(b) वेरियर एल्विन
(c) जी. एस. घुरिये
(d) इरावती कर्वे
15. छत्तीसगढ़ में वन आच्छादित क्षेत्र का प्रतिशत कितना है?
(a) 43.93%
(b) 40.27%
(c) 38.67%
(d) 30.27%
16. छत्तीसगढ़ राज्य में कलचुरियों की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
(a) तुम्माण
(b) पाली
(c) रतनपुर
(d) सिरपुर
17. छत्तीसगढ़ राज्य की गौण्ड जनजाति में निम्न में कौन-सा विवाह प्रचलित है? जिसमें वर के द्वारा वधू का अपहरण किया जाता है?
(a) परिंगधन
(b) लमसेना
(c) गुरावट
(d) पायसोतुर
18. विश्व का 9वाँ हिन्दी सम्मेलन निम्न में से किस देश से सम्बन्धित है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) यू. एस. ए.
19. कुटुमसर गुफा किन शैलों से बनी है?
(a) चूना पत्थर
(b) बलुआ पत्थर
(c) ग्रेनाइट
(d) संगमरमर
20. भारतीय संविधान के स्रोतों के विषय में कौन-सा सही है?
सूची। – सूची ॥
- A. गणतन्त्र 1 ऑस्ट्रेलिया
- B. विधि द्वारा स्थापित 2. आयरलैण्ड
- C. संशोधन प्रक्रिया 3. अमेरिका
- D. समवर्ती प्रक्रिया 4. फ्रांस
- E. राज्यसभा में सदस्यों का नामांकन 5. जापान
- F.संविधान की सर्वोच्चता E 6. दक्षिण अफ्रीका
कूट
A B C D E
(a) 4 6 1 3 2 5
(b) 6 5 4 1 2 3
(c) 4 5 6 1 2 3
(d) 3 6 5 4 2 1
21. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य की साक्षरता का प्रतिशत है
(a) 49.59%
(b) 71,04%
(c) 59.94%
(d) 70.97% (लगभग 70.25)
22. नई अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन के लिए किसका अनुमोदन आवश्यक है?
(a) संघ लोक सेवा आयोग का
(b) राज्यसभा के 2/3 बहुमत का
(c) बहुमत से लोकसभा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
23. छत्तीसगढ़ राज्य के किस पर्यटन स्थल की तुलना खजुराहो से की जाती है?
(a) खरौद
(b) जांजगीर
(c) भोरमदेव
(d) शिवरीनारायण
24. अगस्त, 1930 के सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान निम्न में से किस स्थान पर जंगल सत्याग्रह अधिक उग्र था?
a) गट्टासिल्ली
(b) रूद्री नवागाँव
(c) तमोरा
(d) पोडागाँव
25. छत्तीसगढ़ राज्य में किस स्थान पर प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अभिनेत्री सुलक्षणा पण्डित का जन्म हुआ था?
(a) रायगढ़
(b) खैरागढ़
(c) सारगढ़
(d) डोगरगढ़
26. निम्न में कौन-सा अन्तरिक्ष यान मंगल ग्रह पर कुछ समय पूर्व ही उतारा गया था?
(a) मार्स पाथफाइंडर
(b) मार्स पोलरलैण्डर
(c) मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर ए
(d) मार्स क्यूरोसिटी रोवर
27. मैरीकॉम ने ओलम्पिक का कांस्य पदक किसके साथ जीता?
(a) निकोला एडम्स
(b) मार्कन एसमार्जा
(C) रेन कैनकेन
(d) इनमें से कोई नहीं
28. भारत के राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
(a) प्रधानमन्त्री
(D) उपराष्ट्रपति
(c) स्पीकर
(d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
29. राज्य नीति के नीति-निदेशक तत्त्वों में निम्न में से क्या शामिल है?
1. कृषि और पशुपालन का संगठन
2, भारत को सम्प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करना
3. पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन
4. राष्ट्रीय महत्त्व स्मारकों व स्थानों का संरक्षण
5. वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कूट
(a) 1,2 और 3
(b) 4,5 और 6
(G)1,4 और 5
(d) 2,3 और 6
VILOPIT
30. ग्राम पंचायतों द्वारा जरूरतमन्दों को निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था करने का प्रावधान किस राज्य के पंचायत राज्य अधिनियम 1998 में किस वर्ष संशोधन में शामिल किया गया?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2003
(C) वर्ष 2004
(d) वर्ष 2008
भाग-II पंचायती राज व्यवस्था GK
31. ग्राम पंचायत की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण समिति के क्षेत्राधिकार में क्या सम्मिलित है?
(a) शालाओं का निरीक्षण
(b) कृषि
(c) मत्स्य पालन
(क) परिवार कल्याण कार्यक्रम
32. जनपद पंचायत पर नियन्त्रण कौन करता है?
(a) संचालक पंचायत
(b) मुख्य कार्यपालक अधिकारी
(c) जनपद पंचायत अध्यक्षा
(d) जिला पचायत अध्यक्ष
33. जिला पंचायत अध्यक्ष को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है?
(a) 34 बहुमत से पारित अविश्वास प्रस्ताव
(B) 2/3 बहुमत से पारित अविश्वास प्रस्ताव
(C) साधारण अविश्वास प्रस्ताव से पारित
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
34. छत्तीसगढ़ राज्य के एक ग्राम पंचायत में स्थायी समितियों की संख्या कितनी है?
(a) 1
(b) 2
© 3
(d) 5
35. भारत के 7वें संविधान संशोधन के अनुस ग्राम पंचायत के कार्यकाल की गणना कब से होती है?
(a) चुनाव की तिथि से
(b) ग्राम पंचायत की प्रथम राग्निलन की तिथि से
(c) ग्रामरामा के प्रथम राम्मिलन की तिथि से
(d) चुनाव परिणाम के प्रकाशन की तिथि से
36. त्रिस्तरीय पंचायती राज के तीनों स्तरों में से कौन सा नहीं है?
(a) जिला पंचायत
(b) जनपद पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) द्राम सभा
37. निम्न में से कौन-सी जानकारी ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम सभा की वार्षिक बैठक में नहीं दी की जाती है?
(a) लेखाजों का वार्षिक विवरण
(D) पूर्व वित्तीय वर्ष के प्रशासन की रिपोर्ट
(c) पंचायत प्रतिनिधियों को अचल सम्पत्ति का विवरण
(d) वार्षिक बजट
38. दो पंचायतों के मध्य विवाद की दशा का निपटारा किसके द्वारा किया जाता है?
(a) कलेक्टर
(b) राज्य शासन
(c) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
(d) जिला पंचायत
39. करारोपण एवं लेखा ग्राम पंचायत की किससमिति में आते हैं?
(a) सामान्य प्रशासन
(b) शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण
(c) वित्त समिति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
40. छत्तीसगढ़ राज्य की ग्राम पंचायत की एकस्थायी समिति में विषय विशेषज्ञ के रूप में कितने सदस्य सहयोजित किए जा सकते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) 1
(c) 2
(d) 3
41. छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करने का अधिकार किसे है?
(a) कलेक्टर
(b) जिला पंचायत
(c) जनपद पंचायत
(d) ग्राम पंचायत
42. भारत के संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार, पंचायत के सदस्य के निर्वाचन हेतु कितनी आयु होनी चाहिए?
(a) 18
(b) 20
(c) 21
(d) 25
43. छत्तीसगढ़ राज्य की ग्रामीण निर्माण योजना कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने का अधिकार किसे है?
(a) कलेक्टर
(D) जिला पंचायत
(c) जनपद पंचायत
(d) राज्य शासन
44. सरपंच एवं उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?
(a) पंचायत सचिव
(b) अन्य ग्राम पंचायत का सरपंच
(c) पंचायत का एल्डरमैन
(d) ग्राम सभा द्वारा चयनित व्यक्ति
45. पंचायत सेक्टर की उस योजना का क्या नाम है, जिसमें व्यावसायिक परिसर (अटल बाजार) निर्माण का प्रावधान है?
(a) ग्रामीण निर्माण योजना
(b) मुख्यमन्त्री ग्राम उत्कर्ष योजना
(e) ग्राम विकास योजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
46. राज्य गठन के बाद प्रथम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार, कितनी प्रतिशत राशि ग्राम पंचायतों को दी जाती है?
(a) राज्य के राजस्व का कुल 2.91%
(b) राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व का 4.79%
(c) राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व का 8.62%
(d) राज्य के कुल राजस्व का 4.80%
47. ग्राम पंचायतों के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कौन करता है?
(a) जनपद पंचायत
(b) जिला पंचायत
(C) ग्राम सभा
(d) मुख्य कार्यपालक अधिकारी
48. छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 की किस धारा में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को वापस बुलाए जाने का प्रावधान है?
(a) 35
(b) 21
(c) 21 (क)
(d) इनमें से कोई नहीं
49. संविधान के अनुसार, ग्राम सभा की सही परिभाषा क्या है?
(a) राज्यपाल द्वारा विनिदिष्ट स्तर
(b) ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनुच्छेद-243 (ख) के अधीन गठित स्वायत्त शासन की एक संस्था
(c) पंचायत का प्रादेशिक क्षेत्र
(d) ग्राम स्तर पर पंचायत क्षेत्र के भीतर समाविष्ट किसी ग्राम से सम्बन्धित निर्वाचक नामावली में पंजीकृत व्यक्तियों से मिलकर बना निकाय
50. छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत राज अधिनियम
1993 की धारा 88 के तहत ग्राम पंचायतों के कार्यकलापों की जाँच किसके द्वारा की जाती है?
(a) पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठन
(b) आन्तरिक अंकेक्षण एवं करारोपण अधिकारी
(c) जिला अंकेक्षक
(d) कलेक्टर द्वारा नामांकित कम-से-कम द्वितीय वर्ग का अधिकारी
51. कौन-सा कृत्य ग्राम पंचायतों का नहीं है?
(a) स्वच्छता एवं सफाई
(b) ग्रामीण सड़कों तथा पुलों का निर्माण एवं अनुरक्षण
(c) कानून व्यवस्था
(d) जन्म-मृत्यु का पंजीयन
52. इन्द्रप्रस्थ योजना सम्बन्धित है
(a) खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना
(b) शिक्षा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना
(c) कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना
(d) सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना
53. गैर-अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा के सम्मिलन में गणपूर्ति का मापदण्ड क्या है?
(a) कुल सदस्यों की आधी संख्या
(b) एक-तिहाई
(c) कुल सदस्यों का दशमांश, जिसमें आधी महिलाएँ हों
(d) कुल सदस्यों के दशमांश का 1/3 से अन्यून महिला सदस्य हो
54. राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत कौन वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है?
(a) गरीबी रेखा के नीचे का परिवार
(b) अनुसूचित जाति परिवार
(c) अनुसूचित जनजाति परिवार
(d) कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर बी.पी.एल. परिवार
55. भारत के संविधान के अनुच्छेद-243 (ख) में क्या सम्मिलित नहीं है?
1. मत्स्य उद्योग
2, सामाजिक वानिकी
3, पथकर
4. प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा
5. महाविद्यालयीन शिक्षा
6. ईंधन एवं चारा
कूट
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 5 और 6
(d) 3 और 5
56. छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 के अनुसार निम्न में से किसका प्रत्यक्ष निर्वाचन नहीं होता?
(a) सरपंच
(b) उपसरपंच
(c) पंच
(d) जनपद पंचायत का सदस्य
57. छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 में राज्य गठन के बाद अभी तक कितने संशोधन हुए है?
(a) 1
(b)2
(c)3
(d) इनमें से कोई नहीं
58. जनपद पंचायत कितने निर्वाचन क्षेत्र होते हैं?
(a) न्यूनतम 10 अधिकतम 25
(b) न्यूनतम 15 अधिकतम 25
(c) न्यूनतम 20 अधिकतम 30
(d) न्यूनतम 10 अधिकतम निर्धारित नहीं
59. छत्तीसगढ़ राज्य वर्तमान में कितनी जिला पंचायत है?
(a)7
(b) 16
(c) 18
(d) 27
60. हरित क्रान्ति निम्न में से किस फसल के उत्पादन में वृद्धि करने में सहायक रही है?
(a) अनाज
(b) दलहन
(c) मसाला
(d) सब्जी
भाग-III आजीविका
61. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य नहीं है?
(a) स्वसहायता समूह को प्रभावशील बनाना
(b) क्षमता विकास
(c) कृषि उत्पादकता बढ़ाना
(d) ऋण सुविधा के लिए पहुँच बढ़ाना
62. निम्न में कौन-सा हस्तक्षेप भारत के ग्रामीण बाजारों के विकास के लिए सकारात्मक रूप से प्रभावी होगा?
(a) संचार व्यवस्था
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) बैंकिंग नेटवर्क
(d) उपरोक्त सभी
63. निम्न में से किस संस्था का न्यूनतम समर्थन मूल्य में धान खरीदी का उत्तरदायित्व है?
(a) मार्कफेड
(b)- मण्डी बोर्ड
(c) कृषि विभाग
(d) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम
64. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत किस योजना का पुनर्गठन कर सम्मिलित किया गया?
(a) स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना
(B) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
(c) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
(d) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
65. बेल मेटल अथवा ढोकरा क्राफ्ट मुख्यतः किस समुदाय का व्यवसाय है।
(a) महार
(b) घडवा
(c) कला समुदाय
(d) इनमें से कोई नहीं
66. भारत में किस वित्तीय संस्थान स्वसहायता को लघु ऋण प्रदान की व्यवस्था की देख-रेख का अधिकार दिया गया है?
(a) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड
(b) सहकारिता बैंक
(c) क्षेत्र ग्रामीण बैंक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
67. ग्रामीण आजीविका के अवसर का सीधा सम्बन्ध किससे है?
(a) विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन
(D) ऋण सुविधाओं का विस्तार
(c) बाजार सुविधाओं का विस्तार
(d) उपरोक्त सभी
68. सफल महिला स्वसहायता समूह प्रभावशील
(a) महिला पुनर्वास में
(b) महिला कल्याण में
(c) महिला विकास में
(d) महिला सशक्तीकरण में
69. भारत में श्वेत क्रान्ति के प्रमुख शिल्पकार रहे हैं
(a) एम. एस. स्वामीनाथन
(b) वर्गीज कुरियन
(c) त्रिभुवन दास पटेल
(d) प्रोफेसर यशपाल
70. भारत में कृषि और ग्रामीण उद्योग मन्त्रालय की स्थापना कब हुई?
(a) वर्ष 1971
(b) वर्ष 1981
(c) वर्ष 1991
(d) वर्ष 2001
71. भारत में किस प्रकार के स्वसहायता समूह सफल हुए हैं?
(a) महिला नेतृत्व में महिला स्वसहायता समूह
(b) महिला नेतृत्व में पुरुष स्वसहायता समूह
(C) पुरुष नेतृत्व में महिला स्वसहायता समूह
(d) पुरुष नेतृत्व में पुरुष स्वसहायता समूह
72. निम्न में कौन-सा व्यापक रूप से प्रचलित संक्रामक रोग है? जो पशु एवं मानव को प्रभावित कर सकता है?
(a) एनेक्स
(b) टाइफाइड
(c) क्षय रोग
(d) रिण्डपेस्ट
73. निम्न में से कौन-से पशु खाद्य पदार्थ में सबसे अधिक पानी का प्रतिशत होता है?
(a) मूंगफली की खली
(b) चावल की भूसी
(c) हरा चारा
(d) सूखा चारा
74. भारत में में बैंक प्रणाली सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है?
(a) सभी बैंक आर. बी, आई. द्वारा नियन्त्रित हैं
(b) सहकारी बैंक सहकारी समिति अधिनियम 1965 से भी नियन्त्रित हैं
(c) समस्त बैंक का सबसे बड़ा शेयर धारक राज्य शासन होता है
(4) भारत के अधिकांश बैंक राष्ट्रीयकृत हैं
75. कृषकों को फसल हेतु ऋण निम्न में से किसके अन्तर्गत दिया जाता है?
(a) किसान क्रेडिट कार्ड
(b) किसान विकास-पत्र
(c) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
76. छत्तीसगढ़ राज्य के खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य उद्देश्य है
(a) ट्रस्ट/संस्थान/समिति/स्वसहायता समूह की ग्राम उद्योग स्थापना में सहायता
(D) तकनीकी प्रशिक्षण द्वारा ग्रामोद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना
(c) खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के विक्रय एवं विपणन की व्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी
77. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान किस वर्ष प्रारम्भ किया गया?
(a) वर्ष 2009
(b) वर्ष 2010
(c) वर्ष 2011
(d) इनमें से कोई नहीं
78. निम्न में कौन-सा भारत के ग्रामीण बाजार की विशेषता नहीं है?
(a) कृषि से प्राप्त बाजार की आय का मुख्य स्रोत है
(b) बाजार की आय मौसम पर आधारित है दर्शाता है
(C) ग्रामीण बाजार आर्थिक असमानता नहीं
(d) ग्रामीण बाजार भौगोलिक रूप से पिछड़े हैं
79. निम्न में से कौन सा देश दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत
80. स्वसहायता समूहों के लिए बैंक लिकेज हेतु क्या अनिवार्य है?
(a) बैलेन्स सीट
(b) बैठक पंजी तथा कैश बुक
(c) पैनकार्ड
(D)उपरोक्त सभी
81. स्वसहायता समूहों में सदस्यों की संख्या होती है
(a) 10 से 20
(b) 20 से 30
(c) 30 से 40
(d) 40 से 50
82. निम्न में से कौन-से भारतीय गौवंशीय पशु का औसत दुग्ध उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(a) अंगोल
(b) साहीवाल
(c) मुरी
(e) हरियाणा
83. हरित क्रान्ति के प्रमुख घटक है
(a) उच्च उत्पादन किरम के बीज का उपयोग
(b) रासायनिक खाद, कीटनाशक का उपयोग
(c) सिंचाई सुविधा का विकास
(d) उपरोक्त सभी
84. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान के क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार ने किस वित्तीय संस्थान का समर्थन प्राप्त किया है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(B) विश्व बैंक
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ
(d) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
85, छत्तीसगढ़ राज्य में कौन-से पशु उत्पादन को प्रमुख पशु उत्पादन के रूप में वर्गीकृत कियागया है?
(a) दूध, मास, अण्डा
(6) दूध, मास, अण्डा, ऊन
(c) दूध, मांस, अण्डा, कन, गोबर
(d) दूध, मास, अण्डा, ऊन, गोबर, चमड़ा
86. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग किस मन्त्रालय के अधीन है?
(a) सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मन्त्रालय
(b) ग्रामीण विकास मन्त्रालय
(c) कृषि मन्त्रालय
(d) श्रम मन्त्रालय
87. निम्न में से किस बैंक समूह के द्वारा ग्रामीण भारत में सबसे अधिक ऋण प्रदान किया जाता है?
(a) सहकारिता बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(c) आई. सी. आई.सी बैंक
(d) एक्सिस बैंक
88. सहकारी बैंक का प्रमुख शेयर धारक
(a) ग्राम पचायत
(b) निजी वित्तीय संस्थान
(c) लीड बैंक
d) शासन
89. कृषि उपकरणों की विशेषताएँ तैयार की जाती हैं
(a) भारतीय मानक संस्थान द्वारा
(b) भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा
(c) कृषि मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
90. एकीकृत जल संग्रह प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रति हेक्टेयर वित्तीय राशि का प्रावधान कितना है?
(a) ₹5,000
(b) 29,000
(C) 12,000
(d) ₹15,000
भाग-IV ग्रामीण विकास GK
91. सामाजिक अंकेक्षण का उद्गम किस देश में हुआ?
(a) चीन
(b) जापान
(C) अमेरिका
(d) भारत
92. छत्तीसगढ़ राज्य में दिसम्बर, 2011 तक प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित सड़कों की लम्बाई है
(a) 19153 किमी
(b)7104 किमी
(c) 4242 किमी
(d) 25826 किमी
93, गाँवों में जलग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रमों को लागू करने की जवाबदेही किस पर है?
(a) सरपंच
(b) वाटर शेड़ समिति
(d) कृषि समिति
(d) वन समिति
94. मनरेगा के अन्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण का दायित्व किसे सौंपा गया है?
(a) जाब कार्डधारक
(b) एनजीओ
(c) सामाजिक कार्यकर्ता
(d) ग्राम सभा
95. अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?
(a) नगरीय गरीबी उन्मूलन
(0) अनुसूचित जाति के जीवन में सुधार
(c) अनुसूचित जन जाति परिवार की सहायता
(d) गरीबों में सबसे गरीब परिवार की सहायता करना
96. मनरेगा के तहत 1 अप्रैल, 2008 से क्रियान्वयन के बाद कितने जिलों में लागू की गई?
(a) 200
(b) 330
(c) 450
(D) ye sabhi
VILOPIT
97. मनरेगा की धारा 1 के किस खण्ड के अन्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण की व्यवस्था है?
(a) 6
(b) 12
(c) 17
(d) 23
98. छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमन्त्री ग्राम सड़क योजना कब लागू की गई?
(a) 23 अप्रैल, 2011
(B) 01 नवम्बर, 2011
(c) 2 अक्टूबर, 2010
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
99. आजीविका के दृष्टिकोण से जलग्रहण प्रबन्धन में किस गतिविधि को शामिल किया जाना प्रस्तावित है?
a) पशुधन
(b) कुटीर उद्योग
(C) प्रसंस्करण
(d) व्यवसाय प्रबन्धन
(d) ये सभी
100. एकीकृत जलग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रम कोष में केन्द्र एवं राज्य का अंशदान कितना है?
(a) 90 : 10
(b) 80:20
(c) 70:30
(d) 50:50
101. छत्तीसगढ़ राज्य में प्राथमिक कृषि साख समिति की संख्या है?
(a) 1333
(6) 850
(c) 2512
(d) 1735
102. सूचना प्रदान करने सम्बन्धी आवेदन होने के पश्चात् न्यूनतम कितने दिनों के अन्दर सूचना दिए जाने का प्रावधान है?
(a) 60
(b) 45
(c) 120
(D) 30
103. आम आदमी बीमा योजना की पात्रता है
(a) ग्रामीण क्षेत्र के परिवार
(b) बी. पी. एल परिवार
(c) ग्रामीण भूमिहीन परियार
(d) ग्रामीण क्षेत्र के बी. पी. एल परिवार
104, जलग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में दिनांक 31 दिसम्बर, 2011 तक कितना उपचारित क्षेत्र है?
(a) 9630 हेक्टेयर
(b) 11200 हेक्टेयर
(c) 16663 हेक्टेयर
(d) 22184 हेक्टेयर
105. यदि लोक सूचना अधिकारी निर्धारित समय में सूचना प्रदान नहीं करता है, तो अपीलीय अधिकारी के समक्ष कितनी बार अपील की जा सकती है?
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 4
106. ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के क्रियान्वयन की जवाबदेही किसकी है?
(a) ग्राम सचिव
(b) ग्राम रोजगार सहायक
(C) ग्राम सेवक
(d) ग्राम रोजगार बन्धु
107. इन्दिरा आवास योजना के तहत जो राशि उपलब्ध कराई जाती है, उसमें राज्य का अंशदान कितना है?
(a) 50%
b) 25%
(c) 30%
(d) शून्य
108. भारत में वर्ष 2010-2011 में कृषि एवं सहायक कार्यों के लिए संस्थागत ऋण में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक विकास बैंकों के अंशदान का हिस्सा है
(a) 9%
(b) 10%
(c) 11%
(d) 12%
109. छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान को नाम दिया गया है
(a) नवा अंजोर
(b) बिहान
(c) मितान
(d) अटल सुरक्षा
110. जलग्रहण समिति का गठन कौन करता है।
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) जनपद
100 जिला पंचायत
111. एकीकृत जलसंग्रहण प्रबन्धन कार्यक्रम की माइक्रोशेड इकाई का क्षेत्रफल कितना होता है?
(a) 250 हेक्टेयर
(b) 500 हेक्टेयर
(c) 750 हेक्टेयर
(d) 1000 हेक्टेयर
112. मनरेगा के अन्तर्गत वर्ष में कितनी बार सामाजिक अंकेक्षण निर्धारित किया गया है?
(a).1
(b) 2
(c) 3.3
(d) 4.4
113. वर्ष 2011-2012 में नाबार्ड के द्वारा राज्य के प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को. अल्पकालीन ऋण हेतु दिया गया पैकेज है
(a) ₹ 43.63 करोड़
(b) र 162 69 करोड़
(C) 7985.09 करोड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. प्रथम पाँच ग्रामीण विकास बैंकों की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1956
(b) वर्ष 1975
(c) वर्ष 1980
(d) वर्ष 1982
115. मनरेगा के तहत अकुशल मजदूरों को कार्य माँगने के कितने दिन के अन्दर कार्य दिया जाना चाहिए?
(a) 15
(b) 20
(c) 22
(d) 25
116. मनरेगा योजना के तहत मजदूरी एवं सामग्री व्यय का अनुपात है
(a) 60:40
(b) 65:35
(c) 55:45
(d) 50:50
117. कौन-सा व्यावसायिक बैंक स्वयं को आवण्टित जिलों में से जिला साख तैयार करता है?
(a) जिला सहकारी बैंक
(b) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) लीड बैंक
118. ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं में योजनाओं के उद्देश्य हो सकते हैं, जैसे
(a) सामाजिक सुरक्षा
(b) रोजगार देना
(c) अधोसंरचना निर्माण
(d) गरीबी उन्मूलन
119. मनरेगा के तहत अकुशल मजदूर को कितने दिवस की मजदूरी दिए जाने का प्रावधान है?
(a) 50
(b)200
(c)150
(d)100
भाग-V सामान्य हिन्दी
120. विशाल शब्द का विलोम है
(a) छोटा
(b) क्षुद्र
(c) लघु
(d) सूक्ष्म
121. यही वह वीर बालक है, जिसने डूबती हुई बालिका को बचाया था, यह है
(a) सरल वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(b) कठिन वाक्य
(d) मिश्र वाक्य
122. मैं झूठ से घृणा करता हूँ। इस वाक्य में कौन-सा कारक प्रयुक्त हुआ है?
(a) करण
(b) सम्बन्ध
(C) अपादान
(d) कर्म
123. जिस वाक्य में एक कर्ता और क्रिया हो क्या कहा जाता है?
(a) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
(c) विधिवाचक
(d) संयुक्त वाक्य
124, स्वर ध्वनि किसे कहते हैं?
(a) लू
(b) अ. आ
(c) य.र
(d) काख
125. नीलाम्बर शब्द में कौन-सा समास है?
(a) बहुव्रीहि
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) इन्द्र
126. अपादान तत्पुरुष समास का सही शब्द चुनिये
(a) रोगमुक्त
(b) रसभरा
(c) रोगग्रस्त
(d) मदमाता
127. तुम, तू, तुम्हारा में कौन-सा सर्वनाम है?
(a) प्रश्नवाचक
(b) पुरुषवाचक
(c) सम्बन्यवाचक
(d) निजवाचक
128. उज्ज्वल शब्द का सही सन्धि विकल्प है
(a) स्वर सन्धि
(b) व्यंजन सन्धि
(c) विसर्ग सन्धि
(d, स्वर और व्यंजन सन्धि
129. यथाशक्ति शब्द में प्रयुक्त समास का नाम बताइए।
(a) तत्पुरुष
(b) बहुप्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
130. का नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो।” यह किस छन्द का उदाहरण है
(a) दोहा
(b) शालिनी
(c) मत्तगयंद
(d) कुण्डली
131. संघ कौन-सा संज्ञा शब्द है
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) समूहवाचक
(d) द्रव्यवाचक
132. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ है?
(a) ममता, बैल, राधेश्याम
b) राधेश्याम, पन्नालाल, हिमालय
(c) आम, साधना, ऊँचाई
(d) उदासी, शेर, चालाकी
133. काल के कितने भेद है?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
134. जब दो शब्द समास बनाकर तीसरे शब्द का विशेषण बन जाएँ, तो उसे क्या कहते हैं?
(a) द्विगु
(b) द्वन्द्व
(c) बहुव्रीहि
(0) कर्मधारय
135. शायद कमरे में कोई छिपा हुआ है इस वाक्य में रेखांकित शब्द है
(a) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(b) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(c) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(d) सम्बन्धबोचक सर्वनाम
136. व्याल शब्द का पर्याय बताइए
(a) उरग
(b) भूधर
(c) नीरव
(d) तारक
137. निम्नलिखित में से किसके नाम प्रायः पुल्लिंग होते हैं?
(a) भाषाओं के नाम
(b) नदियों के नाम
(c) तिथियों के नाम
(d) दिनों के नाम
138. कौन-सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होता है?
(a) माल
(b) दर्शन
(c) होश
(d) हस्ताक्षर
139. हिन्दी में कितने कारक हैं?
(a) दस
(c) सात
(d) जात
140. राम ने श्याम को मारा। वाक्य में कौन-सा कारक है?
(a) कर्ता कारक
(D) कर्म कारक
(C) करण कारक
(d) अपादान कारक
141. हिन्दी में सर्वनामों की कितनी संख्या है?
(a) बारह
b) ग्यारह
(c) तेरह
(ठ) दस
142. निम्नलिखित में से किस वाक्य में कर्मकारक है?
(a) यह दिन में आएगा
(b) भूखों को खाना खिलाओ
(c) पेड़ से पत्ता गिरा
(d) मे घर पर जाता है
143, विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) छ:
(d) पाँच
144. किस वाक्य में अच्छा शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है?
(a) तुमने अच्छा किया जो आ गए
(b) यह स्थान बहुत अच्छा है
(C) अच्छा, तुम घर जाओ
(d) अच्छा है वह अभी आ जाए
145. मुख्य रूप से क्रिया के कितने भेद हैं?
(a) तीन
(b) दो
(C) चार
(d) पाँच
146. निम्नलिखित में से किनके नाम प्रायः स्त्रीलिंग होते हैं?
(a) बोलियों के नाम
(b) पेड़ों के नाम
(c) फलों के नाम
(d) सागरों के नाम
147. वर्तमान काल के कितने भेद हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
148. किस वाक्य में अपादान कारक है?
(a) राम ने रावण को तीर से मारा
(b) मोहन से अब नहीं गाया जाता
(c) हिमालय से गंगा निकलती है
(d) चाकू से फल काटो
149, मुझे शब्द किस प्रकार का सर्वनाम है?
(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
150. पिताजी ने दो लीटर दूध खरीदा। रेखांकित पद में विशेषण का कौन-सा प्रकार है?
(a) निश्चित परिमाणवाचक
(b) अनिश्चित परिमाणवाचक
(c) अनिश्चित संख्यावाचक
(d) निश्चित संख्यावाचक
Adeo Old Question paper 2017
सामान्य ज्ञान
01.निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा असम के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर मेघालय राज्य बनाने का प्रावधान किया गया ?
(A) अठारहवाँ संशोधन अधिनियम, 1966
(B) इक्कीसवाँ संशोधन अधिनियम, 1967
(C) बाइसवाँ संशोधन अधिनियम, 1969
(D) चौबीसौं संशोधन अधिनियम, 1971
- निम्नलिखित में से किस केन्द्रशासित प्रदेश में प्रशासन के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त नहीं किए जाते हैं ?
(A) लक्षद्वीप
(B) पुदुचेरी
(C) दादरा एवं नगर हवेली
(D) चंडीगढ़
VILOPIIT
- निम्नलिखित में से किस राज्य में विधायी उद्देश्य के लिए विधान परिषद् है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
- निम्नलिखित आई.ए.एस. अधिकारियों में से कौन भारत सरकार का प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी होता है?
(A) केबिनेट सचिव
(B) मुख्य सचिव
(C) प्रमुख सचिव
(D) संसदीय सचिव
- सामान्य परिस्थितियों में एक नगर निगम में प्रशासनिक अधिकार मुख्यतः किसके पास होता है?
(A) महापौर
(B) नगर आयुक्त
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
- मध्यप्रदेश की किस दिशा की ओर यह राज्य स्थित है –
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम
- निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज इस राज्य में उपलब्ध नहीं है –
(A) कोयला
(B) लौह अयस्क
(C) बॉक्साइड
(D) मैगनीज
- निम्नलिखत में से कौन-सा जलप्रपात इस राज्य में सबसे उंचा हैं –
(A) तीरथगढ़
(B) चित्रकोट
(C) रानीदाह
(D) अमृतधारा
- निम्नलिखित में से कौन सा औद्योगिक विकास केन्द्र इस राज्य में सबसे अधिक विस्तृत है?
(A) उरला
(B) सिलतरा
(C) सिरगिट्टी
(D) बोरई
- इस राज्य में स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविघालय इनमें से किनके नाम पर है?
(A) कुशाभाऊ ठाकरे
(B) हिदायतुल्ला
(C) डॉ सी.वी.रमन
(D) स्वामी विवेकानंद
- निम्नलिखित में से कौन इस राज्य में प्रशासन का प्रमुख होता है?
(A) राज्यपाल
(B) विधानसभा अध्यक्ष
(C) मुख्य सचिव
(D) मुख्यमंत्री
- निम्नलिखित में से कौनसा/से इस राज्य की संस्कृति का/के आधार है/हैं?
(A) जनजातीय जीवन-शैली
(B) कृषक परम्पराएं
(C) विभिन्न धर्मों का संगम
(D) उपर्युक्त सभी
- प्राचीनकाल में इस राज्य में शासन करने वाले निम्नलिखित में से किस वंश के राजाओं ने ‘त्रिकलिंगाधिपति’ की उपाधि धारण की –
(A) नल वंश
(B) शरभपुरी वंश
(C) सोम वंश
(D) पांडु वंश
- इस राज्य का मराठा “सूबेदार इनमें से कौन था, जिसके शासनकाल यूरोपीय यात्री कोलबुक आया था?
(A) केशव गोविंद
(B) बिकाजी गोपाल
(C) विठ्ठल दिनकर
(D) महिपत राव
- इस राज्य में असहयोग आंदोलन के दौरान इनमें से ‘कर्मवीर पत्रिका के कौन से संपादक गिरफ्तार हुए?
(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) मुकुटधर पाण्डेय
- भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान पर जिला कचहरी में आग लगाने का प्रयास किया गया?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) धमतरी
(D) दुर्ग
- इस राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रसिद्ध पुरातात्त्विक एवं पर्यटन-स्थल सिरपुर स्थित है ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) महासमुंद
(D) धमतरी
- इस राज्य के किस स्थान पर प्रत्येक वर्ष संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसे ‘चकधर’ समारोह कहते हैं?
(A) रायगढ़
(C) सारंगढ़
(D) डोंगरगढ़
(B) खैरागढ़
- इनमें से कौन इस राज्य की शीर्षस्थ महिला लोक गायिका है
(A) फिदाबाई मरकाम
(B) माण्डवी सिंह
(C) ममता चन्द्राकर
(D) आरती जैन
- इस राज्य के जनजातीय लोगों द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य किया जाता है, जो कृषि परम्परा पर आधारित है?
(A) करमा
(B) कक्सार
- C) सुआ
(D) राउत
- भारतीय संविधान की अनुसूची की धारा 20 में इस राज्य की कितनी जनजातियां सूचीबद्ध हैं?
(A) 24
(B) 30
(C) 36
(D)42
- मरिया, मुरिया एवं डोरला इस राज्य की निम्नलिखित में से किस जनजाति की उप-जनजातियां है ?
(A) बैगा
(B) कमार
(C) गोंड
(D) कॅवर
- इनमें से किसने इस राज्य की जनजातियों की संस्था ‘घोटुल अध्ययन किया ?
(A) श्यामाचरण दुबै
(B) वेरियर एल्विन
(C) फ्यूरर हेमनडॉर्फ
(D) हीरालाल शुक्ल
- निम्नलिखित में से किस तिथि से भारत में वस्तु एवं सेवा कर प्रारंभ हो गया है?
(A) 1 अप्रैल 2017
(B) 1 जून 2017
(C) 1 जुलाई 2017
(D) 1 सितम्बर 2017
- इनमें से भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन हैं?
(A) अचल कुमार ज्योति
(B) नसीम जैदी
(C) vinod कुमार राय
(D) उर्जित पटेल
- जर्मनी के निम्नलिखित में से किस शहर में जुलाई 2017 में जी. 20 शिखर सम्मेलन हुआ ?
(A) बर्लिन
(B) म्यूनिख
(C) फ्रैंकफर्ट
(D) हैम्बर्ग
- इनमें से कौन 2017 की विम्बलडन टेनिस महिला चैम्पियन है
(A) वीनस विलियम्स
(B) गार्बीन मुगुरूजा
(C) मेग्देलेना रिवारीकोवा
(D) जोहाना कोट
- निम्नलिखत में से कौन-सी उत्तर कोरिया की राजधानी है?
(A) सियोल
(B) प्योंगयांग
(C) लुआग प्रबांग
(D) नोम पेन्ह
- भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पूर्व श्री रामनाथ कोविंद निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्यपाल थे?
(A) उत्तराखण्ड
(B) झारखण्ड
(C) त्रिपुरा
(D) बिहार
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 द्वारा निम्नलिखित में से किस स्वतंत्र संस्था के गठन का प्रावधान किया गया है?
(A) निर्वाचन आयोग
(B) लोक सेवा आयोग
(C) राज्य पुनर्गठन आयोग
(D) सूचना आयोग
आजीविका
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत
(A) केवल वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्त किए कृषकों को पात्रता है। पात्रता है
(B) केवल वित्तीय संस्थाओं से ऋण नहीं प्राप्त किए कृषको की
(C) उपर्युक्त दोनों वर्गो के कृषक पात्र हैं
(D) उपर्युक्त दोनों वर्गो के कृषक अपात्र हैं।
- स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना (एस.जा.एस.वाई) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) से किस
(A) एस.जी.एस.वाई. के अंतर्गत राज्यों को अधिक स्वायत्तता थी
(B) एस.जी.एस.वाई. के अंतर्गत राज्य परिप्रेक्ष्य कार्य-योजना जबकि एन.आर.एल.एम. में केन्द्र सरकार को अधिक स्वायत्तता है। तैयार की जाती थी जबकि एन.आर.एल.एम. में केवल केन्द्रीय योजना तैयार की जाती है।
(C) एन. आर. एल. एम. ने एस. जी. एस. वाई. के आबंटन आधारित ।
(D) एन.आर.एल.एम. ने एस.जी. एस. वाई के मांग आधारित
रणनीति के स्थान पर मॉग आधारित रणनीति को अपनाया है।
रणनीति के स्थान पर आबंटन आधारित रणनीति को अपनाया है
- एन.आर.एल.एम. के अंतर्गत लक्षित परिवार की पहचान की जाती है।
(A) वर्तमान बी.पी.एल. सूची के आधार पर
(B) जनगणना के अंतर्गत अ.जा, अ.ज.जा, अ.पि.जा. सामान्य श्रेणी के लोगों के आधार पर
(C) जनगणना के अंतर्गत जाति एवं धर्म-आधारित श्रेणी के लोगों के आधार पर
(D) गरीब की भागीदारी पहचान (पी.आइ.पी.) तथा ग्राम सभा के अनुमोदन पर
- एन.आर.एल.एम. के तहत समूह-आधारित संस्थाओं (जैसे स्व-सहायता समूह) को क्या वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
(A) परिकामी निधि
(B) जोखिम न्यूनीकरण कोष
(C) सामुदायिक निवेश सहायक कोष
(D) उपर्युक्त सभी
- निम्नलिखित में से कौन-सी एन.आर.एल.एम. के अंतर्गत प्रमोचित एक विशेष योजना है?
(A) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर.के.वी.वाई.)
(B) जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई)
(C) महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना (एम.के.एस.पी.)
(D) प्रधानमंत्री जनधन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई)
- मंत्रालय जो ग्रामीण उद्योगों द्वारा आजीविका उपलब्ध कराता है, संबंधित है –
(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय से
(B) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय से
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से
(D) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय से
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एन.आर.ई.जी.ए) किस वर्ष लागू किया गया था?
(A) 2000
(B) 2005
(C) 2010
(D) 2015
- निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण उद्योग के अंतर्गत नहीं आता है?
(A) नारियलजटा-आधारित उद्योग
(B) पटसन-आधारित उद्योग
(C) मधुमक्खी-पालन
(D) कृषि
- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (के.बी.आइ.सी.) का गठन किस वर्ष में पारित संसद के एक अधिनियम के तहत किया गया था?
(A) 1956
(B) 1966
(C) 1976
(D) 1986
- सामान्यतः स्व-सहायता समूह के सदस्यों की संख्या होती है
(A) 10-20
(B) 20-50
(C) 50-100
(D) 100-200
41.क्रियाशील स्व-सहायता समूहों का मूल्यांकन निम्नलिखित में से किस दस्तावेज से किया जाता है?
(A) बैठक पंजी
(B) स्व-सहायता समूह का कैश बुक/रोकड़ पंजी
(C) बैंक का पासबुक
(D) उपर्युक्त सभी
- एन.आर.एल.एम. के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों सामुदायि निवेश निधि प्रदाय करने से पहले उन्हें निम्न में से क्या तैयार कर लेना चाहिए?
(A) फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन अर्थात् कृषक उत्पादकर्ता संगठन
(B) माइक्रोप्लान या माइक्रोक्रेडिट प्लान
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- स्व-सहायता समूहों के बैंक लिंकेज संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) स्व-सहायता समूहों को बैंक उनके बचत के लगभग 1 : 1 से 1:4 तक ऋण प्रदाय कर सकता है।
(B) बैंक स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर वसूली की अवधि 3 से 7 वर्षों हेतु तय कर सकता है।
(C) बैंक स्व-सहायता समूह का खाता कुछ इस प्रकार खोलता है जिससे कोई भी सदस्य राशि सीधे समूह के खाते से निकासी कर सकता है।
(D) बैंक स्व-सहायता समूह के लिए प्रत्येक सप्ताह या प्रत्येक माह की दर से ऋण वसूली निर्धारित कर सकता है।
- स्व-सहायता समूहों को बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु कुछ मापदण्ड तय है। निम्न में से कौन-सा मापदण्ड गलत है?
(A) स्व-सहायता समूह कम-से-कम 3 साल से सक्रिय हो।
(B) स्व-सहायता समूह के पास बचत एवं क्रेडिट का दस्तावेजी प्रमाण होना चहिए।
(C) स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का
चयन लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए।
(D) स्व-सहायता समूह के सदस्यों की पृष्ठभूमि एवं हित एक समान होने चाहिए।
- सहकारी बैंक से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है।
(A) वाणिज्यिक बैंक संयुक्त स्टॉक बैंक है, जबकि सहकारी बैंक सहकारी संगठन है।
(B) बैंकिंग नियमन अधिनियम द्वारा शासित को किया र जाता है, जबकि सहकारी बैंक सहकारी सोसाइटी अधिनियम से शासित है।
(C) सहकारी बैंक एकमात्र भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित है।
(D) वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं की पेशकश में सहकारी बैंकों का कम दायरा है।
- सहकारी बैंकों को निम्न में से किस वर्ग विभाजित किया जा सकता है?
(A) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(B) निजी क्षेत्र के बैंक
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- छोटे ऋण प्राप्त करने हेतु कृषकों द्वारा किस बैंक को अधिक पसंद किया जाता है?
(A) सहकारी बैंक
(B) वाणिज्यिक बैंक
(C) रिजर्व बैंक
(D) निजी बैंक
48.सहकारी बैंकिंग प्रणाली में खाताधारक या ऋण प्राप्त करने वाला व्यक्ति बैंक का –
(A) शेयरधारक होता है
(B) हितधारक होता है
(C) कॉपीराइटधारक होता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- ऑनलाइन वेब पोर्टल, जो कि कृषि मंडियों को जोड़ता है ताकि किसानों को विभिन्न मंडियों पर प्रचलित दरों के बारे में पता चल सके, है –
(A) BHIM
(B) BHUVAN
(C) e-NAM
(D) IRCTC
- भारत में ग्रामीण बाजार सुदृढ़ करने की चुनौतियों के संबंध में निम्न में से कौन-सा सही है ?
(A) ग्रामीण बाजारों से एवं बाजारों तक परिवहन
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में भंडारण व्यवस्था
(C) अप्रभावी वितरण चैनल
(D) उपर्युक्त सभी
- निम्नलिखित मदों में से ग्रामीण बाजार में बड़ी उपभोक्ता संख्या किस मद में है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक सामान
(B) भारी इलेक्ट्रिकल सामान
(C) जल्दी चलने वाली उपभोक्ता सामग्री (एफ.एम.सी.जी.)
(D) वाहन
52.निम्नलिखित सार्वजनिक/निजी कंपनियों में से किसने भारतीय ग्रामीण बाजार में अधिकतम प्रवेश किया है?
(A) आइ.टी.सी.लिमिटेड
(B) बी.एच.ई.एल.
(C) ओ.एन.जी.सी.
(D) एस.ई.सी.एल
- निम्नलिखित में से किस दुग्ध उत्पाद में वजन के अनुपात में अधिक वसा रहता है?
(A) मक्खन
(B) घी
(C) पनीर
(D) दही
- निम्नलिखित में से कौन सा दुग्ध उत्पाद सामान्य तापमान में अधिक समय तक संग्रहित किया जा सकता है?
(A) पनीर
(B) खोवा
(C) मलाई
(D) घी
- निम्नलिखित में से किस पशु के दुग्ध में सबसे ज्यादा वसा पाया जाता है?
(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) भेड़
- हमारे राज्य में मवेशियों को सामान्यतः क्या खिलाया जाता है
(A) गेहूँ भूसा
(B) मक्का
(C) मूंगफली खली
(D) धान भूसा
57, भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी क्रान्ति मत्स्य पालन से संबंधित है?
(A) हरित क्रान्ति
(B) नील क्रान्ति
(C) श्वेत क्रान्ति
(D) लाल क्रान्ति
- निम्नलिखित में से कौन-सी योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित की गई है?
(A) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(B) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
(C) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
(D) इंदिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना
- भारत में हरित क्रान्ति एवं श्वेत क्रान्ति से इनमें से किन विशिष्ट व्यक्तियों का संबंध था ?
(A) वर्गीज कुरियन, हरित क्रान्ति एवं एम.एस. स्वामीनाथन, श्वेत क्रान्ति
(B) एम.एस. स्वामीनाथन, हरित क्रान्ति एवं वर्गीज़ कुरियन, श्वेत क्रान्ति
(C) मोंटेक सिंह अहलुवालिया, हरित क्रान्ति एवं सैम पित्रोदा, श्वेत क्रान्ति
(D) सैम पित्रोदा, हरित क्रान्ति एवं मोंटेक सिंह अहलुवालिया, श्वेत क्रान्ति
- मिश्रित खेती से तात्पर्य है कि किसान –
(A) एक ही भूमि में फसल की खेती करते हैं तथा पशुओं का पालन करते हैं।
(B) एक ही भूमि में दो या दो से अधिक फसल की खेती करते हैं
(C) एक ही भूमि में दो फसल की खेती करते है जिसमें एक कतार एक फसल की तथा दूसरी कतार दूसरी फसल की होती हैं
(D) एक ही भूमि में खरीफ की फसल तथा रबी की फसल तथा रबी की फसल दोनों तैयार करते हैं।
पंचायती राज व्यवस्था
- पदेन सदस्यता के विषय में सही क्या है ?
- 1. समस्त सरपंच, जनपद पंचायत के पदेन सदस्य हात है।
- 2. 20 प्रतिशत, सरपंच जनपद पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं।
- 3. जनपद पंचायत के समस्त अध्यक्ष, जिला पंचायत के पदेन सट होते हैं।
- 4. जनपद पंचायत के 20 प्रतिशत अध्यक्ष, जिला पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 1 और 4
- ग्राम पंचायत के सरपंच के प्रत्यावर्तन के विषय में सही का है?
- 1. गुप्त मतदान द्वारा
- 2. खुला मतदान द्वारा
- 3. ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों के बहुमत से
- 4. ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से
- 5. ग्राम पंचायत के समस्त मतदाताओं के बहुमत से
(A) 1 और 3
(B) 2 और 4
(C) 1 और 5
(D) 2 और 3
- जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पानि करने के विषय में सही क्या है?
- 1. प्रस्ताव कुल सदस्यों के स्पष्ट बहुमत से पारित होना चाहिए।
- 2. प्रस्ताव कुल सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए।
- 3. प्रस्ताव उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के ⅔ बहुमत से पारित होना चाहिए।
- 4. प्रस्ताव उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के ¾ बहुमत से पारित होना चाहिए।
- 5. ऐसे सम्मेलन की अध्यक्षता, जनपद पंचायत का अध्यक्ष करेगा।
- 6. ऐसे सम्मेलन की अध्यक्षता, एक शासकीय अधिकारी करेगा।
(A) 1,3 और 5
(B) 2, 3 और 5
(C) 1, 4 और 6
(D) 2, 4 और 6
- निम्न में से कौन-से कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा किए जात है?
- 1. स्वच्छता
- 2. सफाई
- 3. सार्वजनिक नौघाटों का प्रबंध
- 4. ग्रामीण सड़क का निर्माण
- 5. जनसाधारण के बीच सामान्य चेतना की वृद्धि करना
- 6. एकीकृत ग्रामीण विकास
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 2, 3, 4 और 6
(C) 1, 2, 4 और 5
(D) 2, 3,5 और 6
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित मूल्य की दुकान की स्थापना, रख-रखाव और देख रेख का कार्य को करता है?
(A) ग्राम पचायत
(B) जनपद पंचायत के निर्देश पर ग्राम पंचायत
(C) जिला पंचायत के निर्देश पर ग्राम पंचायत
(D) राज्य सरकार के निर्देश पर ग्राम पंचायत
- विभिन्न कार्यक्रमों के अधीन हितग्राहियों के चुनाव का अनुमोदन कौन करता है?
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पचायत
(C) जनपद पंचायत
(D) जिला पंचायत
- पंचायत वनों के संरक्षण की जिम्मेदारी किसकी है?
(A) VANविभाग
(B) ग्राम पंचायत
(C) जनपद पंचायत
(D) जिला पंचायत
- ग्राम सभा की परिभाषा के संदर्भ में रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए:
ग्राम पंचायत क्षेत्र के भीतर समाविष्ट किसी…. से संबंधित निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत व्यक्तियों से मिलकर बनने वाला कोई निकाय ग्राम सभा है।
- 1. आदर्श ग्राम – 2. वन ग्राम
- 3. राजस्व ग्राम – 4. अनुसूचित ग्राम
(A) 1 या 3
(B) 2 या 3
(C)1 या 4
(D) 2 या 4
- किसी ग्राम सभा की गणपूर्ति के विषय में सही क्या है ?
- 1. ग्राम सभा की कुल संख्या का 1/10
- 2. ग्राम सभा की कुल संख्या का 1/3
- 3. ग्राम सभा की कुल संख्या का 1/2
- 4. ग्राम सभा में उपस्थित संख्या 1/10 महिला
- 5. ग्राम सभा में उपस्थित संख्या में 1/3 महिला
- 6. ग्राम सभा में उपस्थित संख्या में 1/2 महिला
- 7. सरपंच, उपसरपंच और पंच गणपूर्ति के लिए जवाब देह होते हैं।
(A) 1, 4 और 7
(B) 2,5 और 7
(C) 3, 6 और 7
(D) 1,5 और 7
70.. ग्राम सभा के संदर्भ में सही क्या है?
- 1. ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता सरपंच करेगा
- 2. सरपंच की अनुपस्थिति में उपसरपंच बैठक की अध्यक्षता करेगा।
- 3. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम पंचायत का वरिष्ठ पंच बैठक की अध्यक्षता करेगा।
- 4. सरपंच और उपसरंपच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा का वरिष्ठ सदस्य बैठक की अध्यक्षता करेगा।
- 5. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में बैठक में उपस्थित सदस्यों के बहुमत से चुना गया ग्रामसभा का सदस्य बैठक की अध्यक्षता करेगा।
- 6. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में महिला पंच बैठक की अध्यक्षता करेगी।
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(C) 1, 2 और 5
(D) 1, 2 और 6
- वार्षिक कार्य-योजना, हितग्राहियों का चयन, वार्षिक बजट, लेखा संपरीक्षा प्रतिवेदन, वार्षिक लेखा तथा प्रशासनिक प्रतिवेदन पर प्रस्ताव ग्राम समा पारित कर सकती है, यदि
(A) ग्राम सभा में सरपंच उपस्थित हो
(B) ग्राम सभा में सरपंच और उपसरपंच उपस्थित हाँ
(C) ग्राम सभा में सरपंच उपसरपंच और समस्त पंच उपस्थित हों
(D) ग्राम सभा में गणपूर्ति उपस्थित हो
- ग्राम पंचायत की स्थायी समितियों के विषय में सही क्या है?
- 1. ग्राम पंचायत में अधिकतम तीन स्थायी समितियाँ होती है।
- 2. ग्राम पंचायत में अधिकतम पाँच स्थायी समितियाँ होती है।
- 3. एक व्यक्ति अधिकतम दो समिति का सदस्य बन सकता है।
- 4. एक व्यक्ति अधिकतम तीन समिति का सदस्य बन सकता है।
- 5. ग्राम पंचायत स्थायी समितियों पर नियंत्रण रखती है।
- 6. ग्राम सभा स्थायी समितियों पर नियंत्रण रखती है।
(A) 1,3 और 5
(B) 1.4 और 6
(C) 2, 3 और 5
(D) 2,4 और 6
73 जनपद पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति के विषय में सही क्या है?
- 1. इसके सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाते हैं।
- 2. इसके सदस्य जनपद पंचायत द्वारा चुने जाते हैं।
- 3. यह वार्षिक बजट और लेखाओं पर विचार करती हैं।
- 4. अन्य समितियों के सभापति इसके सदस्य होते हैं।
- 5. विधायक, जो जनपद पंचायत के सदस्य है, समिति के पदेन सदस्य होते हैं।
- 6. यह जनजाति कल्याण विषय पर विचार करती है।
(A) 1, 2, 3 और 4.
(B) 2, 3, 4 और 5
(0) 3,4,5 और 6
(D) 1,4,5 और 6
******VILOPIT
- जिला पंचायत की शिक्षा समिति के विषय में सही क्या है?
- 1. जिला पंचायत का अध्यक्ष इसका सभापति होता है।
- 2. जिला पंचायत का उपाध्यक्ष इसका सभापति होता है।
- 3. समिति के सदस्य सभापति का चुनाव करते हैं।
- 4. समिति में एक महिला सदस्य का होना आवश्यक है।
- 5. समिति में एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य का होना आवश्यक है।
- 6. समिति में अन्य पिछड़ा वर्ग का एक सदस्य होना आवश्यक है।
(A) 1,4 और 6
(B) 2, 5, और 6
(C) 3, 4, और 5
(D) 2, 4 और 5
- सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-1 – सूची-2
(जिला पंचायत की समितियाँ) (कार्य)
- कृषि समिति a. मितव्ययिता और अल्प बचत
- शिक्षा समिति b. ग्रामीण जल प्रदाय
- संचार तथा संकर्म समिति C. समोच्च बंधान
- सहकारिता और उद्योग समिति d. स्वास्थ्य और स्वच्छता
कूटः A B C D
4 3 1 2
- सरस्वती साइकिल योजना के बारे में सही क्या है?
- 1. साइकिल, छात्राओं को निःशुल्क दी जाती है।
- 2. यह समस्त शालाओं में अध्ययनरत छात्राओं को दी जाती है।
- 3. यह कक्षा IX में प्रवेशित छात्राओं को दी जाती है।
- 4. यह अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को दी जाती है।
- 5. यह अन्य पिछड़े वर्ग की छात्राओं तथा सामान्य वर्ग की गरीब छात्राओं को दी जाती है।
- 6. यह हायर सेकन्डरी कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को दी जाती है।
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 1,3,5 और 6
(C) 1, 2,4 और 6
(D) 1, 3, 4. और 5
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संदर्भ में सही क्या है/हैं ?
- राज्य में भोजन का अधिकार अधिनियम विधानसभा में पारित किया गया है।
- प्रति इकाई प्रति किलो रू 1 की दर से 7 किलो चावल दिया जाता है।
- जनजाति क्षेत्रों में आयोडीनयुक्त नमक मुफ्त दिया जाता है।
- जनजाति क्षेत्रों में प्रति किलो रू5 की दर से 2 किलो चना दिया जाता है।
(A)1
(B) 1 और 2
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4
- महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना छ.ग. में फरवरी 2008 में लागू की गई । प्रथम चरण में यह राज्य के 11 जिलों में लागू किया गया। निम्न सूची में से कौन-से जिले इसमें सम्मिलित नहीं थे ?
(A) बस्तर, बिलासपुर, दन्तेवाड़ा, धमतरी
(B) जशपुर, कोंकेर, कबीरधाम, कोरिया
(C) रायपुर, कोरबा, महासमुन्द
(D) रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा
- यक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित प्रश्न पत्र (हरिराम पटेल) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के संदर्भ में क्या सही नहीं है?
- 1. व्यक्तियों को वर्ष में कम-से-कम 150 दिन का राजगार दिया जाता
- 2. यह अकुशल शारीरिक श्रम से संबंधित है।
- 3. मजदूरी का भुगतान बैंक या डाकघर बचत खाता के माध्यम से किया जाता है।
- 4. मजदूर और सामग्री का अनुपात 50 : 50 होता है।
- 5. माँग करने पर एक सप्ताह के भीतर रोजगार दिया जाता है।
- 6. मनरेगा लोकपाल की व्यवस्था की गई है।
(A) 1 और 2
(B) 3 और 6
(C) 4 और 5
(D) 1 और 6
- प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में सही क्या हैं ?
- आर्थिक-सामाजिक जनगणना, 2011 के आधार पर हितग्राहियों का चयन किया जाता है।
- बेघर लोगों को मकान के लिए राशि दी जाती है।
- पिछड़ी जाति और भिखारियों को मकान के लिए राशि दी जाती
- राशि किस्तों में दी जाती है।
(A) 1
(B) 1 और 2
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पंचसूत्र में क्या सुमेलित नहीं है ?
(A) नियमित साप्ताहिक बैठक
(B) नियमित साप्ताहिक बचत
(C) नियमित साप्ताहिक निवेश
(D) नियमित साप्ताहिक लेखा संधारण
- 73 वें सांविधानिक संशोधन के विषय में क्या सही हैं?
- पंचायती राज व्यवस्था को साविधानिक स्वरूप दिया गया।
- पंचायती राज व्यवस्था को वैधानिक स्वरूप दिया गया।
- संविधान में एक नई अनुसूची जोड़ी गई ।
- इस संशोधन के कारण संविधान में 15 अनुच्छेदों की वृद्धि हुई।
- प्रजातंत्र को तीसरे स्तर पर लागू किया गया।
(A) 1, 4 और 5
(B) 2, 3 और 4
(C) 1,3 और 5
(D) 2,4 और 5
- सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गकूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 सूची-2
(अनुच्छेद) (प्रावधान)
1.243 क a. पंचायतों की संरचना
- 243 ख b. सीटों का आरक्षण
3.243 ग. पंचायतों का गठन
4.243 घ d. ग्राम सभा
कूट a b c d
3 4 2 1
- भारत के संविधान का 73 वाँ संशोधन अधिनियम निम्नलिखित में से भारत के संविधान में कौन-सा भाग अन्तर्वेपित करता है?
A
(B) X वाँ
(D) XII वाँ
- राज्य वित्त आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही
(A) भारत के संविधान के 73 वें संशोधन अधिनियम इसके गठन किए जाने का प्रावधान है।
(B) इसका गठन राज्य के राज्यपाल द्वारा किया जाता है।
(C) यह राज्य के राज्यपाल को पंचायतों की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु उपाय अनुशंसित कर सकता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- छ.ग. पंचायती राज अधिनियम में कितनी धाराएँ, अध्याय और अनुसूचियाँ है?
(A) 162 धाराएँ, 45 अध्याय और 1 अनुसूची
(B) 152 धाराएँ, 35 अध्याय और 2 अनुसूची
(C) 142 धाराएँ, 25 अध्याय और 3 अनुसूची
(D) 132 धाराएँ, 15 अध्याय और 4 अनुसूची
- छ.ग. पंचायती राज अधिनियम का अध्याय XIVA किससे संबंधित है?
(A) निर्वाचन का संचालन
(B) पंचायतों के कामकाज का संचालन तथा पंचायत के सम्मिलन की प्रक्रिया
(C) पंचायतों की निधि और उसकी सम्पत्ति
(D) अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों के लिए विशिष्ट उपबंध
- सूची-1 को सूची -2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 सूची-2
- धारा 37 a. पंचायत के पदधारियों का निलम्बन
- धारा 38 b. पंचायत के पदधारियों का हटाया जाना
- धारा 39 C. रिक्तियों का भरा जाना
- धारा 40 d. पंचायत के पदधारियों द्वारा त्यागपत्र
कूट
A B C D
4 2 1 3
- सूची-1 को सूची -2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 – सूची-2
- अनुसूची 1 a. धारा 77 की उपधारा (2)
- अनुसूची 2 b.धारा 80
- अनुसूची 3 ८. धारा 7 की उपधारा (1)
- अनुसूची 4 d. धारा 53 की उपधारा (1)
A B C D
2 3 1 4
- जिला पंचायत की संरचना के संदर्भ में क्या सही नहीं है?
- 1. निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित किए गए सदस्य
- 2 लोकसभा के समस्त ऐसे सदस्य जो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं, पूर्णतः या अंशत जिले के भाग है
- 3. राज्य से निर्वाचित राज्यसभा के समस्त ऐसे सदस्य जिनका नाम जिले की मतदाता सूची में प्रकाशित है।
- 4 राज्य विधानसभा के समस्त सदस्य जो उस जिले से निर्वाचित हुए हैं।
- 5. जिले की जनपद पंचायतों के समस्त सदस्य अध्यक्ष
(A) 1, 2 और 3
(B) 2.3 और 4
(C) 3,4 और 5
(D) 1,4 और 5
ग्रामीण विकास
- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अन्तर्गत क्या निर्माण कराना आवश्यक है?
(A) कम-से-कम 200 से 500 मी. लम्बी सीमेंट-कांक्रीट सड़क
(B) 6 मीटर चौड़ी सड़क
(C) बीच में 4 मी. चौड़ी कांक्रीट सड़क
(D) कम-से-कम एक तरफ नाली का निर्माण
- निम्नलिखित में से कौन-सी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विशेषता नहीं है?
(A) 18 से 50 वर्ष की आयु
(B) न्यूनतम वार्षिक बीमा किस्त रू 300
(C) बीमित व्यक्ति के मृत्यु हो जाने पर नामित व्यक्ति को रू 2लाख की राशि प्रदान की जाएगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत छ.ग. में कोर नेटवर्क सड़कों की संख्या है, लगभग
(A) 8600
(B) 9600
(C) 7600
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में कुल कीमत में केन्द्र राज्य के भाग का अनुपात है
(A)80: 20
(C)75:25
(D) 25: 75
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत किए गए कार्य के अनिवार्य सामाजिक अंकेक्षण कराने की अवधि क्या है?
(A) 1 वर्ष
(C)6 माह
(B) 3 माह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- सामाजिक अंकेक्षाण का अधिकार निम्नलिखित में से किसे दिया गया है?
(A) ग्राम अंकेक्षण दल
(B) राज्य सामाजिक अंकेक्षण निदेशालय द्वारा चिन्हित व्यक्ति
(C) ग्राम सभा
(D) उपर्युक्त सभी
97.सामाजिक अंकेक्षण में ग्राम सभा की अध्यक्षता कौन करेगा
(A) पचायत का सरपंच
(B) जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि
(C) कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नियुक्त सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं
- सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया जाता है?
(A) एजेण्डा की घोषणा कम-से-कम एक माह पहले
(B) स्थान, तिथि, समय और जिम्मेदार अधिकारी का नाम सुनिश्चित किया जाना
(C) सामाजिक अंकेक्षण का बृहत् स्तर पर प्रचार
(D) सभी दस्तावेज ग्राम पंचायत में उस दिन उपलब्ध रहे जिससे लोग उसे देख एवं पढ़ सकें
99 छ.ग. राज्य में जून 2015 की तुलना में जून 2018 में बैंकों के अग्रिम ऋण में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई थी?
(4) 367 प्रतिशत
(B) 17.69 प्रतिशत
(C) 10.15 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- बी.पी.एल.के हितग्राहियों को समुचित प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से भारत सरकार की सहायता से इस राज्य के कितने जिलों में आर.एस.ई.टी. आई. की स्थापना की गई है?
(A) 18
(B) 15
(C) 27
(D) 5
- छ.ग. में वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई) के तहत 8.2.2017 तक कितने खाते खोले जा चुके थे?
(A) 1.32 करोड़
(B) 1.23 करोड़
(C) 1.22 करोड़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- मुद्रा के अन्तर्गत शिशु ऋण योजना में कितने रूपये के ऋण स्वीकृत करने का प्रावधान है ?
(A) 50 हजार
(B) 1 लाख
(C)5 लाख
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- छ.ग. राज्य में जनजातीय विकास निधि के अन्तर्गत कितनी बड़ी विकास परियोजनाएँ चल रही है ?
(A) 18
(B) 67
(C) 77
(D)75
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए अपील अधिकारी इनमें से कौन होता है?
(A) कार्यपालन अभियन्ता
(B) अधीक्षण अभियन्ता
(C) मुख्य कार्यपालन अधिकारी
(D) जिलाधीश
- सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत पैक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित प्रश्न पत्र (हरिराम पटेल)। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है।
(A) जीवन एवं स्वतंत्रता से संबंधित सूचना 48 घण्टे के होगी।
(B) सामान्यतया सभी जानकारियाँ 30 दिनों के भीतर दी जानी चाहिए।
© यदि सूचना केन्द्रीय/राज्य सार्वजनिक सूचना प्राधिकारी से संबंधित है, तो 40 दिनों के भीतर देनी होगी।
(D) यदि किसी तीसरे पक्ष का हित जुड़ा है, तो 40 दिनों के भीतर देनी होगी। विकसित करने को उच्च प्राथमिकता दी गई है?
- वाटरशेड प्रबंधन के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे/किन
(A) अवक्रमिक भूमि
(B) वर्षा-सिंचित कृषियोग्य भूमि
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) सभी उपलब्ध भूमि
- देश में नई वाटरशेड परियोजना किस तिथि से कार्यान्वित की गई हैं?
(A) 1.4.2008
(B) 1.4.2010
(C) 1.4.2011
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- निम्नलिखित में से कौन-सी वाटरशेड समिति की विशेषता नहीं है ?
(A) वाटरशेड समिति का गठन ग्राम सभा के द्वारा किया जाता।
(B) वाटरशेड समिति का पंजीयन कराना अनिवार्य है।
(9) ग्राम पंचायत द्वारा वाटरशेड समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है।
(D) कम-से-कम 10 सदस्य वाटरशेड समिति में होंगे।
- वाटरशेड परियोजनाओं के चयन में किसे मापदण्ड में शामिलनहीं किया गया है?
(A) पीने के पानी की अत्यधिक कमी
(B) जल संसाधनों का अत्यधिक दोहन
(C) अवक्रमित भूमि की उपलब्धता
(D) वाटरशेड भूमि का सुनिश्चित सिंचाई में शामिल होना
- वाटरशेड परियोजना की बहुस्तरीय पद्धति में कितने स्तर होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) दो
- महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत मातृत्व अवकाश भत्ता पाने की पात्रता क्या है?
(A) एक वर्ष में कम से कम 60 दिन मजदूरी
(B) एक वर्ष में कम से कम 75 दिन मजदूरी
(C) एक वर्ष में कम-से-कम 50 दिन मजदूरी कार्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
112, आम आदमी बीमा योजना के अन्तर्गत आवेदक की आयु तथा ….के मध्य होनी चाहिए।
(A) 20, 50
(B) 18,58
(C) 19,59
(D) 18, 59
- पात्रता रखने वाले स्व-सहायता समूह को परिक्रामी निधि के रूप में कितनी राशि दिए जाने का प्रावधान है ?
(A) रू 20,000
(B) रू 15,000
(C) रू.25,000
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- इंदिरा आवास योजना के संबंध में निम्न में से क्या सही नहीं
(A) यह अब प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जाना जाता है।
(B) गृह निर्माण लागत को रू 75,000 से बदलकर रू 1.25 लाख किया गया।
(C) मैदानी क्षेत्रों में गृह निर्माण हेतु रू. 70,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है।
(D) पहाड़ी क्षेत्रों में गृह निर्माण हेतु रू 80,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है।
*************
- मनरेगा के अन्तर्गत एक आवेदक के कार्य की माँग करने के कितने दिनों के बाद वह बेरोजगारी भत्ता पाने का अधिकारी बनता है?
(B) 15 दिन
(A)7 दिन
(C) 30 दिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- मनरेगा के अन्तर्गत छ.ग. में सूखा-प्रभावित क्षेत्रों में एक परिवार कितने दिनों का रोजगार प्राप्त कर सकता है ?
(A) 100 दिन
(B) 150 दिन
(C 200 दिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत राज्य का वित्तीय अंशदान क्या है ?
(A) 50 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(0) 60 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत शौचालय के निर्माण के लिए कितनी राशि प्रमाणित व्यय के लिए दी जाती है?
(A) रू 12,000
(B) रू 15,000
(C) रू 13,000
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- सामुदायिक निवेश कोष से स्व-सहायता समूहों को आजीविका के लिए कितनी राशि का ऋण दिया जा सकेगा ?
(A) रू 50,000
(B) रू 75,000
(C) रू 1,00,000
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण करने के लिए नक्सली जिलों के लिए क्या मापदण्ड निर्धारित किया गया है?
(A) कम से कम 250 लोग बसावट वाले गांव
(B) कम से कम 100 लोग बसावट वाले गांव
(C) कम से कम 500 लोग बसावट वाले गांव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सामान्य हिन्दी
- पर्यायवाची शब्द को कहते हैं
(A) एकार्थक शब्य
(B) युग्म शब्द
© प्रतिशब्द
(D) उपर्युक्त सभी
- निम्नलिखित में से ‘हरकत’ शब्द का अनेकार्थी चुनिए ।
(A) सेहत, छुटकारा
(B) दण्ड, सजा
(C) नतीजा, फल
(D) गति, चेष्टा
- ‘खुशबू में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) खु
(B) बू
(C) खुश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- प्रत्यय शब्द कितने शब्दों से बना है? दो
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) छ.
- ‘सालदरसाल किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व
- द्वन्द्व समास के कितने मेद हैं हैं?
(A) एक
(B)
(C) तीन
(D) चार
- ‘जिसका निवारण नहीं किया जा सके के लिए एक शब्द है
(A) निवारण
(B) अनिवारण
(C) अनिर्णीत
(D) अनिवार्य
- संज्ञा किस प्रकार का शब्द है?
(A) अविकारी
(B) विकारी
(C) सविकारी
(D) निर्विकारी
- “माँ ने बच्चे को बुलाया” यह किस कारक का उदाहरण है?
(A) कर्ताकारक
(B) कर्मकारक
(C) करणकारक
(D) अपादान कारक
- निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नीचे किस वाक्य में हुआ है ?
(A) अपनों से क्या छिपाना
(B) भगवान्, मुझे अपना ले
(C) मैं आप ही चला आता
(D) उपर्युक्त सभी
- संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
- ‘दुःखी होना’ किस क्रिया का उदाहरण है?
(A) सहायक क्रिया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) नामबोधक क्रिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- जीवन में वाक्य का महत्त्व है –
(A) अपनी विद्वता का परिचय देने के लिए
(B) अन्य से अपने को अलग करने के लिए
(C) अपने भावों की अभिव्यक्ति के लिए
(D) उपर्युक्त सभी
134, अर्थ की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) आठ
- “जब पानी बरसता है, तब मेंढ़क बोलते हैं” इस वाक्य मेंजब पानी बरसता है क्या है?
(A) पदबन्ध
(B) समस्त पद
© विशेषण उपवाक्य
(D) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
136, वाक्य में पदक्रम का सबसे साधारण नियम है
(A) पहले कर्ता फिर कर्म फिर क्रिया
(B) पहले कर्म फिर क्रिया फिर कर्ता
(C) पहले क्रिया फिर कर्म फिर कर्ता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- निम्नलिखित वाक्यों में से कौन सा मिन वाक्य है?
(A) सभी ने महाप्रतापी राजा भोज का नाम सुना है।
(B) वह कौन-सा मनुष्य है, जिसने महाप्रतापी राजा भोज का नाम न सुना हो।
(C) महाप्रतापी राजा भोज का नाम किसने नहीं सुना।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- घड़ों पानी पड़ जाना मुहावरे का सही अर्थ है
(A) स्नान करना
(B) परेशान होना
(C) अत्यन्त लज्जित होना
(D) सिर पर पानी डालना
- “बाँसों उछलना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) नीचे से ऊपर चढ़ना
(B) बहुत खुशी होना
(C) पागल होना
(D) उछल-कूद करना
- जिन ढूँढा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठ कहावत का सही अर्थ है
(A) पानी में गोता लगाना
(B) पानी में डूबना
(C) परिश्रम का फल अवश्य मिलता है
(D) मेहनत नहीं करना
- ‘आगे नाथ न पीछे पगहा कहावत का सही अर्थ है
(A) काम करने पर उतारू होना
(B) एक काम से दूसरा काम होना
(C) अपनी बुराई न देखना
(D) किसी तरह की जिम्मेवारी न होना
- वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्क के लिए सही शब्द है
(A) अतिशुल्क
(B) अधिशुल्क
(C) अपशुल्क
(D) आषिशुल्क
- निम्नलिखित में मूल स्वर के समूह को चिह्नित कीजिए।
(A) आ, ई, ए
(B) इ. ऊ, ओ
(C) अ, इ, उ
(D) ऊ, औ, ऐ
- वर्तनी का संबंध निम्न में से किससे है?
(A) भाषागत ध्वनियों के उच्चारण से
(B) वाक्य संरचना से |
(C) कारक रचना से
(D) संधि से
- ‘दही शब्द का लिंग है
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- ‘प्राण’ और ‘अक्षत इन दोनों शब्दों को किस वचन के अंतर्गत रखेंगे?
(A) एकवचन
(B) द्विवचन
(C) बहुवचन
(D) उपर्युक्त सभी
- निषिद्ध का संधि विच्छेद क्या है?
(A) निः + सिद्ध
(B) निर + सिद्ध
(C) निस+द
(D) नि+ सिद्ध
- रचना के आधार पर शब्दों को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
- हिन्दी में प्रयुक्त होने वाले संस्कृत उपसर्ग की संख्या कितनी है?
(A) दस
(B) बारह
(C) उन्नीस
(D) बीस
*******
- ‘कालीन किस भाषा का शब्द है?
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) चीनी
यदि आप Adeo भर्ती परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियाँ और फ्री में स्टडी मटेरियल प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक से हमारा व्हाट्स एप्प ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लीजिये
इन्हें भी पढ़ें –
Adeo Syllabus 2025
Adeo Old Question Paper With Answer Keys
Adeo की तैयारी कैसे करें