Adeo Syllabus 2025

Adeo Syllabus 2025 – यहाँ पर हम आपको Adeo Exam 2025 का डिटेल सिलेबस दे रहे है जिससे आप सिलेबस के अनुसार Adeo Exam की तैयारी कर सकते है

Adeo Syllabus 2025

Adeo Exam 2025 में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे यह प्रश्न आजीविका , पंचायती राज व्यवस्था , ग्रामीण विकास और योजना , सामान्य हिंदी , सामान्य ज्ञान छत्तीसगढ़ विशेष से होंगे सभी 150 प्रश्नों के लिए कुल 150 अंक होंगे अर्थात एक प्रश्न के लिए एक अंक होगा आइये हम डिटेल में इसके बारे में जानकारी लेते है

Adeo Exam में इन विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसे बारे में हम यहाँ आपको विस्तार से बता सही है साथ ही हम यहाँ आपको Syllabus का लिंक भी दे रहे है जहाँ से आप syllabus भी डाउनलोड कर सकते है

विषय  कुल प्रश्न  कुल अंक 
आजीविका 30 30
पंचायती राज व्यवस्था 30 30
ग्रामीण विकास योजना 30 30
सामान्य हिंदी 30 30
सामान्य ज्ञान छत्तीसगढ़ विशेष 30 30
कुल – 150 150

Adeo Exam Detail Syllabus 

आजीविका (30 प्रश्न 30 अंक )

  • भारतीय कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उसकी भूमिका ,
  • राष्ट्रीय आजीविका मिशन
  • आजीविका प्रदान करने में ग्रामोद्योग की भूमिका
  • संस्थागत विकास – स्व सहायता समूह, स्व सहायता समूह के प्रकार , गठन प्रक्रिया
  • आजीविका हेतु परियोजना प्रबंध – सहकारिता एवं बैंक व्यवस्था
  • बाज़ार – परिभाषा , प्रकार , स्थानीय बाज़ार की रुपरेखा आजीविका हस्तक्षेप के प्रकार , तरीके आदि
  • पशुधन उत्पाद तथा प्रबंध

पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी – (30 प्रश्न 30 अंक ) 

  • छत्तीसगढ़ पंचायत राज – अधिनियम
  • त्रि – स्तरीय पंचायत की संरचना
  • ग्राम पंचायत के कृत्य
  • ग्राम – सभा
  • ग्राम पंचायत की स्थायी समितियां एवं उनके कृत्य
  • पंचायत सेक्टर की प्रमुख योजनाओं की जानकारी

ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी  – (30 प्रश्न 30 अंक )

  • ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाए – उद्देश्य , पात्रता मिलने वाली सहायता की जानकारी
  • ग्रामीण विकास की योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी –
  • सामाजिक अंकेक्षण
  • ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका
  • सूचना के अधिकारी अधिनियम -2005
  • जल ग्रहण प्रबंधन – उद्देश्य एवं योजनाएं

सामान्य ज्ञान (छत्तीसगढ़ एक विशेष सन्दर्भ में ) – (30 प्रश्न 30 अंक )

  • राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ
  • भारत का संविधान , राजनितिक प्रणाली तथा भारतीय प्रशानिक
  • छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय – भौगोलिक स्तिथि , प्राकृतिक संसाधन , उद्योग , शिक्षा , प्रशासनिक ढांचा
  • छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं संस्कृति, प्राचीन इतिहास , स्वतंत्रता संग्राम , प्रमुख पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल
  • संगीत एवं नृत्य
  • छत्तीसगढ़ की जनजातिया

सामान्य हिंदी  – (30 प्रश्न 30 अंक )

स्वर,व्यजन , अक्षर , वर्तनी , लिंग , वचन आदि | संधि (स्वर -संधि , व्यंजन संधि, विसर्ग संधि ),शब्द रूप और शब्द रचनाएँ स्त्रोत के आधार पर शब्दों के वर्ग – तत्सम, तद्भव , देशज , विदेशी , अर्थ के आधार पर शब्द भेद – पर्यायवाची शब्द , विलोम शब्द, अनेकार्थी शब्द, उपसर्ग , प्रत्यय , समास , अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द ,संज्ञा, संज्ञा के प्रकार , कारक – चिन्ह, सर्वनाम , विशेषता , क्रिया ,वाक्य के अंग , वाक्य के भेद , पदक्रम , मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ , अपठित गद्यांश

यदि आप Adeo भर्ती परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियाँ और फ्री में स्टडी मटेरियल प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक से हमारा व्हाट्स एप्प ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लीजिये

JOIN WHATS APP GROUP  CLICK HERE TO JOIN 
JOIN TELEGRAM GROUP  CLICK HERE TO JOIN 

इन्हें भी पढ़ें –
Adeo Syllabus 2025
Adeo Old Question Paper With Answer Keys
Adeo की तैयारी कैसे करें 

Leave a Comment