Computer Gk In Hindi Internet

Computer Gk In Hindi Internet – यहाँ पर कंप्यूटर इन्टरनेट से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जो की सामान्य ज्ञान और परीक्षा दोनों की दृष्टी से बहुत अधिक महत्वपूर्ण है

Computer Gk | Computer Gk Questions | Computer Gk In Hindi | 1000 Computer Gk In Hindi Pdf | Computer Gk Questions In Hindi | Computer Gk Pdf | Computer Gk Questions With Answer

Internet

इन्टरनेट आपस में जुड़े हुए कंप्यूटर का एक जाल होता है यह जाल आपस में डाटा को शेयर करने के लिए बनाया गया होता है वर्तमान में हमारे कंप्यूटर लेपटॉप , मोबाइल आदि सभी इन्टनेट के माध्यम से जुड़े हुए है अर्थात यह सभी मिलकर एक जाल का निर्माण कर रहे है और यही जाल इन्टनेट कहलाता है

Rand Corporation

रेंड कारपोरेशन अमेरिका का है सबसे पहले नेटवर्क का विकास अमेरिका के रैंड कारपोरेशन के लिए ही किया गया था सबसे पहले बनाया गया कंप्यूटर नेटवर्क पॉइंट तो पॉइंट प्रकार का था

www

www का अर्थ world wide web होता है इसका आविष्कार टीम बर्नस ली नाम के व्यक्ति ने किया था इस एक ऐसा प्रोग्राम था जो की कंप्यूटर के दस्तावेजो को आपस में जोड़ सकता था बाद में इसी से html का विकास हुआ जिसका पूरा नाम hyper text markup language होता है यदि इन्टरनेट का आधार बना .

Interanet

इंट्रानेट शब्द इन्टरनेट शब्द से मिलता जुलता है जब कोई प्राइवेट संस्था अपने लिए अलग से कंप्यूटर नेटवर्क का विकास करती है तो इस नेटवर्क को हम इंटरनेट कहते है जैसे मान लो की एक कालेज ने एक कंप्यूटर नेटवर्क बनाया जिसमे उस कालेज के सभी कंप्यूटर और लेपटाप आपस में जुड़े है तो इस नेटवर्क को हम इंटरनेट कहेंगे इंट्रानेट को आपस में जोड़ने के लिए Lan और Wan दोनों की तकनीक का उपयोग होता है इंटरनेट के प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क होता है

Extranet

एक्सट्रानेट शब्द भी कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ा हुआ के शब्द है जब एक कंप्यूटर नेटवर्क को दूसरी कंप्यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया जाता है तो इसे हम एक्सट्रानेट कहते है

Internet

इन्टरनेट वर्तमान में कंप्यूटर का सबसे बड़ा नेटवर्क है और यह इतना बड़ा नेटवर्क या जाल है की यह सम्पूर्ण विश्व में फैला हुआ है अर्थात सम्पूर्ण विश्व में फैले हुए कंप्यूटर के जाल को जो आपस में जुड़े हुए है इन्टरनेट कहते है इसलिए कहा जाता है इन्टरनेट अनेको इंट्रानेट और एक्सट्रानेट का समूह है इन्टरनेट के पब्लिक नेटवर्क है

Tier 1, Tier 2, Tier 3 Company

इन्टरनेट पर जितनी भी कंपनी काम करती है उन सभी को तीन प्रकारों में बांटा जा सकता है यह इस प्रकार से है Tier 1 , Tier 2, Tier 3 कंपनी

Tier 1 Company

इन्टरनेट पर Tier 1 कंपनी ऐसी कंपनियों को कहा जाता है जो नेटवर्क बिछाने के लिए समुद्र के नीचे नेटवर्क केबल बिछाने का काम करती है Tier 1 Company को Back Bone भी कहा जाता है

Tier 2 Company

इन्टरनेट पर tier 2 कंपनी उनको कहा जाता है जो tier 1 कंपनी से डेटा खरीदती है इन्ही को isp अर्थात internet service provider कहा जाता है

Isp

इसका पूरा नाम इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर होता है यह ऐसी कंपनी होती है जो Tier 1 कंपनी से डेटा लेकर इन्टरनेट यूजर को देती है जैसे bsnl, airrtel, आदि

Tier 3 Company

यह भी Tier 2 की तरह ही होती है जो की यूजर को डेटा देती है और उसके बदले में उनके पैसे लेती है इनको भी ISP कहा जाता है अर्थात कार्य की दृष्टि से Tier 1 और Tier 2 कंपनी समान होती है

Telnet

यह इन्टरनेट पर उपलब्ध एक प्रकार की रिमोट लॉग इन की सुविधा है जिसका उपयोग करके दो या दो से अधिक कंप्यूटर के बीच हार्डवेयर और सॉफ्टवेर को शेयर किया जा सकता है any desk, team viewer कुछ Application software है जो की टेलनेट की सुविधा देते है

Usenet News Group

यह इन्टरनेट पर एक प्रकार का फोरम है जिसमे आप मेसेज शेयर कर सकते है आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते है

Email

Email का पूरा नाम इलेक्ट्रानिक मेल होता है इसका उपयोग करके एक ईमेल यूजर दूसरे ईमेल यूजर को मेल कर सकता है फिर चाहे वह दुनिया में कही भी हो ईमेल के लिए आपके पास एक ईमेल आई डी का होना जरुरी है जैसे alokkumar@gmail.com ईमेल की सुविधा बहुत सी वेबसाइट और सर्च इंजन देते है जैसे google, yahoo, hotmail, rediff आदि

Email Interface

जब भी आप अपना ई मेल अकाउंट ओपन करते है तो आपको निम्न लिखित ऑप्शन दिखाई देते है

To – इसके अंतर्गत उस व्यक्ति का ई मेल आई डी टाइप किया जाता है जिसे हमें ई मेल करना होता है

CC – इसके अंतर्गत उस व्यक्ति का ई मेल आई डी टाइप किया जाता है जिसे हमें ईमेल की कॉपी भेजना हो क्योकि cc का अर्थ कार्बन कॉपी होता है

BCC – इसका अर्थ ब्लाइंड कार्बन कॉपी होता है इसके अंतर्गत उस व्यक्ति का ई मेल आई डी टाइप किया जाता है जिसे मेल की कॉपी भेजनी हो पर इसमें टाइप किये गए मेल आई डी वालो को अन्य मेल आई डी नहीं देखते है

Email Attach File

आप ई मेल के साथ सामान्य रूप से 25 Mb तक की फाइल अटैच करके भेज सकते है हो सकता है अलग अलग ई मेल की सुविधा देने वाली वेबसाइट में यह अलग अलग हो पर सामान्य रूप से 25 mb की फाइल भेजने की ही सुविधा दी जाती है

Email Inbox

यह ईमेल का एक ऑप्शन होता है जिसमे आपको वह सभी मेल दिखते है जो आपको मिले है या आपको आये है

Email Sent Item

यह ईमेल का एक आप्शन होता है जिसमे आपको वह सभी ई मेल दिखते है जो आपने किसी को भेजे है

Email Draft

यह ईमेल का एक आप्शन होता है इसमें आपको वह सभी ई मेल दिखते है जो आपने किसी भी भेजने के लिए टाइप किये थे पर आपने भेजे नहीं ऐसे सभी ई मेल ड्राफ्ट में सेव हो जाते है जिसे की आप इन्हें बाद में भेज सके

Spam Mail

इसे Junk Mail या Unsolicited मेल भी कहा जाता है या आजकल इसे Bulk mail भी कहा जाता है उसमे वे सभी मेल आ जाते है जो आपको किसी ने किये है और ईमेल सुविधा देने वाली कंपनी को लगता है की यह मेल आपके लिए उतने अधिक महत्वपूर्ण है

Leave a Comment