Hostel Warden Minus Marking– यहाँ पर हम आपको बताएँगे की हॉस्टल वार्डन भर्ती परीक्षा में माइनस मार्किंग का क्या नियम है और एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके कितने अंक काटेंगे
Hostel Warden Minus Marking
नमस्कार मित्रो जैसा की आप जानते ही है की 15 सितम्बर 2024 को छत्तीसगढ़ हॉस्टल वार्डन की भर्ती परीक्षा है भर्ती परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक रखा गया है ऐसा इस लिए है क्योकि इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ में कुल 6 लाख आवेदन किये गए है जबकि पदों की संख्या केवल 300 है क्योकि छात्रावास अधीक्षक पद के लिए कुल 6 लाख आवेदन हुए है इसलिए एग्जाम सेंटर की भी कमी पड़ गई है और इस कारण से दूर दराज के गाँव के स्कूलों भी एग्जाम सेंटर बनाया गया है
हॉस्टल वार्डेन भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार का है की इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे एक प्रश्न सही करने पर आपको एक अंक मिलेगा और एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 1/4 अर्थात 0.25 अंक काटे जायेंगे इसका अर्थ यह होता है की यदि आप चार प्रश्नों के उत्तर गलत देते है तो आपका एक अंक कटेगा
ऋणात्मक मूल्यांकन प्रणाली
छात्रावास अधीक्षक सभी वर्तमान में जितनी भी परीक्षाएं हो रही है लगभग सभी में आपको ऋणात्मक मूल्यांकन प्रणाली देखने को मिलेगी अब हमारे मन में यह सवाल उठता है की आखिर ऋणात्मक मूल्यांकन प्रणाली का क्या अर्थ है और यह क्यों है तो आपको बता दें दोस्तों आज भी ऐसी अनेको परीक्षाएं है जिनमे की ऋणात्मक मूल्यांकन प्रणाली नहीं होती है जैसे छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा , छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सहायक ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा इनमे ऋणात्मक मूल्यांकन प्रणाली नहीं थी पर छात्रावास अधीक्षक में है माइनस मार्किग करने का एक मात्र उद्देश्य कॉम्पिटिशन को कम करना है इससे होता यह है की जिन्हें प्रश्नों का उत्तर पता होता है वे सही उत्तर चुनते है और अंक हासिल करके आगे निकल जाते है जबकि कम पढ़े लोगो या ऐसे लोग जो अच्छे से तैयारी नहीं करते है वे माइनस मार्किंग के चक्कर में या तो उत्तर देते ही नहीं है या गलत उत्तर देते है दोनों की परिस्स्थिति में वे पढने वाले स्टूडेंट से पीछे छूट जाते है
परीक्षा आयोग की यदि चाहता है की पढने लिखने वाले विद्यार्थी ही सलेक्ट हो इसलिए वह माइनस मार्किंग रखता है और यह सही भी है इससे केवल पढने लिखने वाले विद्यार्थीयो का ही सलेक्शन होता है तुक्का लगाने वाले स्टूडेंट पीछे छूट जाते है
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के नोट्स के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से हमारा वाट्स एप्प और टेलीग्राम चेनल अवश्य ज्वाइन करे जिससे की हम हर आवश्यक जानकारी आप तक पहुंचा सके
आपको यह लेख कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये