Introduction to Geography GK in Hindi | भूगोल से परिचय

Introduction to Geography GK in Hindi | भूगोल से परिचय

Introduction To Geography GK in Hindi

Introduction To Geography GK in Hindi

Introduction to Geography GK in Hindi | भूगोल से परिचय

भूगोल से परिचय

भूगोल एक ऐसा स्वतंत्र  विषय है, जिसके द्वारा ब्रह्माण्ड(UNIVERSE), सौर मंडल (SOLAR SYSTEM), विश्व (WORLD), महाद्वीप (CONTINENT),देश (COUNTRY) , नदी, पहाड़, मिट्टी आदि का अध्ययन किया जाता है

भूगोल का प्रारंभ

सबसे पहले यूनानियों ने भूगोल के विषय में जानकारी दी, भूगोल का नामकरण किया तथा उसे एक निश्चित स्वरूप दिया

हिकेटियस (HIKETIUS) ने सबसे पहले अपनी पुस्तक जस पीरियोडस (JAZZ PERIODS) में भौगोलिक तत्वों (GEOGRAPHICAL ELEMENTS) को क्रमबद्ध किया

STUDY OF GEOGRAPHY (भूगोल का अध्ययन)

भूगोल को एक विषय की मान्यता 19 वीं शताब्दी में मिली

भूगोल का अध्ययन 20 वीं शताब्दी में प्रारंभ हुआ था

 

CONCEPT OF GEOGRAPHY (भूगोल की अवधारणा) 

संभववाद (PROSPECTISM)

मनुष्य अपने अनुसार पर्यावरण तथा प्रकृति के द्वारा दी गयी सुविधाओं में परिवर्तन करके उसे अपने अनुसार उपयोग कर सकता है

समर्थक – फ्रेबे , वाइडल-डी-ला

 

निश्चयवाद (DETERMINISM)

मनुष्य के कार्य प्रकृति निर्धारित करती है, मनुष्य के द्वारा पर्यावरण में परिवर्तन करने की संभावनाएं बहुत कम होती हैं

समर्थक – रिटल, हटिंगटन, रैटजेल (इन्हें नवीन निश्चयवाद का संस्थापक कहा जाता है )

 

विभिन्न भूगोल और उनके जनक

भूगोल के जनक हिकेटियस
व्यवस्थित भूगोल के जनक तथा GEOGRAPHICA शब्द का प्रथम प्रयोग इरेटोस्थानीज
भौतिक  भूगोल का जनक पोलिडोनियम
गणितीय भूगोल के जनक थेल्स तथा  तथा एनेक्सीमीन्डर
सांस्कृतिक भूगोल के जनक कार्ल ओ सावर
विश्व मानचित्र के निर्माता एनेक्सीमीन्डर
विश्व ग्लोब के निर्माता मार्टिन बैहम
आधुनिक भूगोल के जनक कार्ल रिटर

Other Important Question-Answer

Click Here for Important Question-Answer – Computer

Click Here for Important Question-Answer – Indian Geography

Click Here for Important Question-Answer – World Geography

Click Here for Important Question-Answer – Indian History

Click Here for Important Question-Answer – Economy


Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ Click करके Whats App Channel पर Follow Button को Select कर सकते हैं

Leave a Comment