प्रश्न – महमूद गजनी का प्रथम आक्रमण कब हुआ कहाँ हुआ था
(A) थानेश्वर
(B) पेशावर
(C) कन्नौज
(D) गुजरात
[expand title=”Show Answer”]उत्तर – (B) पेशावर (1000 ई.)[/expand]
प्रश्न – महमूद गजनी ने भारत में सोमनाथ मंदिर पर कब आक्रमण किया था
(A) 1001 ई.
(B) 1011 ई.
(C) 1024 ई.
(D) 1025 ई.
[expand title=”Show Answer”]उत्तर – (D) 1025 ई.[/expand]
प्रश्न – महमूद गजनी का भारत पर अंतिम आक्रमण कब हुआ
(A) 1024 ई.
(B) 1025 ई.
(C) 1027 ई.
(D) 1028 ई.
[expand title=”Show Answer”]उत्तर – (C) 1027 ई.[/expand]
प्रश्न – महमूद गजनी के साथ कौन सा अरबी लेखक भारत आया था
(A) अल मसरूफ
(B) अल बरूनी
(C) फारुखी
(D) उल्बी
[expand title=”Show Answer”]उत्तर – (B) अल बरूनी
नोट – महमूद गजनी के कुछ अन्य प्रमुख दरबारी – अल बरूनी, फारूखी, उल्बी, फिरदौसी[/expand]
प्रश्न – मोहम्मद गौरी का भारत पर प्रथम आक्रमण कहाँ हुआ
(A) कन्नौज
(B) मुल्तान
(C) फरीदाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
[expand title=”Show Answer”]उत्तर – (B) मुल्तान (1175 ई.)[/expand]
प्रश्न – मोहम्मद गौरी ने भारत के किस शासक से तराइन के युद्ध लड़ा
(A) जयचंद
(B) जयपाल
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) कुतुबुद्दीन
[expand title=”Show Answer”]उत्तर – (C) पृथ्वीराज तृतीय
नोट – तराइन का प्रथम युद्ध 1191
तराइन का दूसरा युद्ध 1192[/expand]
प्रश्न – मोहम्मद गौरी के बाद उसका साम्राज्य किसको प्राप्त हुआ
(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) गयासुद्दीन बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं
[expand title=”Show Answer”]उत्तर – (B) कुतुबुद्दीन ऐबक[/expand]