Primary Memory | प्राइमरी मेमोरी क्या है | ROM क्या है RAM क्या है CACHE क्या है REGISTER क्या है
Primary Memory Primary Memory
Primary Memory | प्राइमरी मेमोरी क्या है | ROM क्या है RAM क्या है CACHE क्या है REGISTER क्या है
Click Here To Play Quiz |
Primary Memory | Primary Storage
- ऐसे STORAGE डाटा को प्रारंभिक रूप में रखते हैं
- यह कंप्यूटर के लिए आवश्यक होते हैं
- ऐसी सभी मेमोरी जिनसे प्रोसेसर लेन – देन करता है
- ROM
- RAM
- CACHE
- REGISTER
ROM(READ ONLY MEMORY) | ROM FULL FORM
- यह कंप्यूटर को चलाने के लिए आवश्यक निर्देश रखता है
- यह NON-VOLATILE स्थाई मेमोरी है
- यह अपने आप नहीं मिटती है
TYPES OF ROM
-
MROM (MASKED ROM)
-
PROM (PROGRAMMABLE ROM)
-
EPROM (ERASABLE PROM)
-
EEPROM (ELECTRICALLY EPROM)
MROM (MASKED ROM) – यह पुराना ROM इसमें HARD WIRE का प्रयोग किया जाता है तथा केवल एक बार डाटा डाला जा सकता है
PROM (PROGRAMMABLE ROM) – केवल एक बार डाटा या सूचना डाली जा सकती है तथा सूचना डालने के बाद FUSE को जला दिया जाता है
EPROM (ERASABLE PROM) – ULTRA VIOLET में रखने पर(अधिक समय तक) डाटा को मिटाया जा सकता है इसे UV PROM भी कहा जाता है इसमें दोबारा डाटा डालना संभव
EEPROM (ELECTRICALLY EPROM) – ELECTRIC की सहायता से डाटा को (कम समय में) में मिटाया जा सकता है इसमें दोबारा डाटा डालना संभव है यह FLASH DRIVE के समान है
RAM (RANDOM ACCESS MEMORY) | RAM FULL FORM
- यह VOLATILE (अस्थायी ) MEMORY है
- यह सूचना पर PROCESSING करते समय उसे संगृहीत करती है
- POWER OFF होने पर मिट जाती है
- RAM बहुत तेज गति से कार्य करती है
SOME TYPES OF RAM
- SRAM (STATIC RAM)
- DRAM (DYNAMIC RAM)
- FPM DRAM(FAST PAGE MODE DRAM)
- EDO RAM (EXTENDED DATA OUTPUT RAM)
- SDRAM (SYNCHRNOUS DATA RAM)
- DDR SDRAM (DOUBLE DATA RATE)
- DDR2 SDRAM
- DDR3 SDRAM
- DDR4 SDRAM
SIMM ( SINGLE INLINE MEMORY MODULE ) – 32 BIT का MEMORY MODULE
DIMM ( DOUBLE INLINE MEMORY MODULE ) – 64 BIT का MEMORY MODULE
CACHE MEMORY | DESCRIBE THE ROLE OF CACHE MEMORY IN IMPROVING SYSTEM PERFORMANCE | WHAT IS THE PURPOSE OF CACHE MEMORY
- प्रोसेसर किसी डेटा को RAM से लेता है लेकिन बार-बार उपयोग होने वाले डेटा CACHE मेमोरी में रखे जाते है,जिन्हें प्रोसेसर सीधे CACHE मेमोरी से ही ले लेता है
- इससे समय की बचत होती है
- PROCESSOR तथा RAM के कार्य करती है
- PROCESSOR तथा RAM के बीच सूचना तथा निर्देशों तथा प्रिंटर, हार्डडिस्क आदि के बीच लेन – देन
- FAST MEMORY
- CACHE MEMORY IS VOLATILE(अस्थायी)
SOME TYPES OF CACHE MEMORY
- L1
- L2
- L3
REGISTER
- सबसे छोटी मेमोरी
- सामान्यतः ADDRESS संगृहीत करने का कार्य
- अस्थायी मेमोरी
- CPU के द्वारा बार-बार उपयोग होने वाले निर्देशों को रखता है
SOME TYPES OF REGISTER
- MEMORY ADDRESS REGISTER(MAR)
- MEMORY BUFFER REGISTER(MBR)
- PROGRAM CONTROL REGISTER(PC)
- ACCUMULATOR REGISTER(AR)
- INSTRUCTION REGISTER(IR)
- INPUT/OUTPUT REGISTER(I/O R)
Click Here To Play Quiz |
Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge
Pages: 1 2