Primary Memory | प्राइमरी मेमोरी क्या है | ROM क्या है RAM क्या है CACHE क्या है REGISTER क्या है

Primary Memory | प्राइमरी मेमोरी क्या है | ROM क्या है RAM क्या है CACHE क्या है REGISTER क्या हैPrimary Memory

Primary Memory Primary Memory

Primary Memory | प्राइमरी मेमोरी क्या है | ROM क्या है RAM क्या है CACHE क्या है REGISTER क्या है

Click Here To Play Quiz

 

 

Primary Memory | Primary Storage

  • ऐसे STORAGE डाटा को प्रारंभिक रूप में रखते हैं
  • यह कंप्यूटर के लिए आवश्यक होते हैं
  • ऐसी सभी मेमोरी जिनसे प्रोसेसर लेन – देन करता है
  1. ROM
  2. RAM
  3. CACHE
  4. REGISTER

ROM(READ ONLY MEMORY) | ROM FULL FORM

ROM
ROM
  • यह कंप्यूटर को चलाने के लिए आवश्यक निर्देश रखता है
  • यह NON-VOLATILE स्थाई मेमोरी है
  • यह अपने आप नहीं मिटती है
TYPES OF ROM
  • MROM (MASKED ROM)
  • PROM (PROGRAMMABLE ROM)
  • EPROM (ERASABLE PROM)
  • EEPROM (ELECTRICALLY EPROM)

MROM (MASKED ROM) – यह पुराना ROM इसमें HARD WIRE का प्रयोग किया जाता है तथा केवल एक बार डाटा डाला जा सकता है

PROM (PROGRAMMABLE ROM)केवल एक बार डाटा या सूचना डाली जा सकती है तथा सूचना डालने के बाद FUSE को जला दिया जाता है

EPROM (ERASABLE PROM)ULTRA VIOLET में रखने पर(अधिक समय तक) डाटा को मिटाया जा सकता है इसे UV PROM भी कहा जाता है इसमें दोबारा डाटा डालना संभव
EEPROM (ELECTRICALLY EPROM)ELECTRIC की सहायता से डाटा को (कम समय में) में मिटाया जा सकता है  इसमें दोबारा डाटा डालना संभव है यह FLASH DRIVE के समान है 

RAM (RANDOM ACCESS MEMORY) | RAM FULL FORM

RAM
RAM
  • यह VOLATILE (अस्थायी ) MEMORY है
  • यह सूचना पर PROCESSING करते समय उसे संगृहीत करती है
  • POWER OFF होने पर मिट जाती है
  • RAM बहुत तेज गति से कार्य करती है
SOME TYPES OF RAM
  • SRAM (STATIC RAM)
  • DRAM (DYNAMIC RAM)
  • FPM DRAM(FAST PAGE MODE DRAM)
  • EDO RAM (EXTENDED DATA OUTPUT RAM)
  • SDRAM (SYNCHRNOUS DATA RAM)
  • DDR SDRAM (DOUBLE DATA RATE)
  • DDR2 SDRAM
  • DDR3 SDRAM
  • DDR4 SDRAM
SIMM ( SINGLE INLINE MEMORY MODULE )32 BIT का MEMORY MODULE

DIMM ( DOUBLE INLINE MEMORY MODULE )64 BIT का MEMORY MODULE

CACHE MEMORY | DESCRIBE THE ROLE OF CACHE MEMORY IN IMPROVING SYSTEM PERFORMANCE | WHAT IS THE PURPOSE OF CACHE MEMORY

  • प्रोसेसर किसी डेटा को RAM से लेता है लेकिन बार-बार उपयोग होने वाले डेटा CACHE मेमोरी में रखे जाते है,जिन्हें प्रोसेसर सीधे CACHE मेमोरी से ही ले लेता है
  • इससे समय की बचत होती है
  • PROCESSOR तथा RAM के कार्य करती है
  • PROCESSOR तथा RAM के बीच सूचना तथा निर्देशों तथा प्रिंटर, हार्डडिस्क आदि के बीच लेन – देन
  • FAST MEMORY
  • CACHE MEMORY IS VOLATILE(अस्थायी)
SOME TYPES OF CACHE MEMORY
  • L1
  • L2
  • L3

REGISTER

  • सबसे छोटी मेमोरी
  • सामान्यतः ADDRESS संगृहीत करने का कार्य
  • अस्थायी मेमोरी
  • CPU के द्वारा बार-बार उपयोग होने वाले निर्देशों को रखता है
SOME TYPES OF REGISTER
  • MEMORY ADDRESS REGISTER(MAR)
  • MEMORY BUFFER REGISTER(MBR)
  • PROGRAM CONTROL REGISTER(PC)
  • ACCUMULATOR REGISTER(AR)
  • INSTRUCTION REGISTER(IR)
  • INPUT/OUTPUT REGISTER(I/O R)

Click Here To Play Quiz

 

 

Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ Click करके Whats App Channel पर Follow Button को Select कर सकते हैं

Leave a Comment