Shikshak Bharti News Raipur – नमस्कार मित्रो कल रायपुर में 33000 शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य स्तरीय आन्दोलन होने वाला है आइये जानते है क्या है यह आन्दोलन और क्या मांग है अभ्यर्थियों की
Shikshak Bharti News Raipur
कल दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को रायपुर में शिक्षक भर्ती के 33000 पदों की भर्ती को लेकर राज्य स्तरीय आन्दोलन जिसमे धरना प्रदर्शन और मुख्य मंत्री निवास का घेराव किया जाएगा तो आइये हम विस्तार से जानते है पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के समस्त बी एड डी और डी एल एड अभ्यर्थियों ने कल 19 अक्टूबर 2024 को रायपुर में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन करने वाली है इसके लिए बी एड और डी एल एड के अभ्यर्थियों ने सभी से आग्रह किया है की वे अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुचे और धरना प्रदर्शन को सफल बनाये
धरना प्रदर्शन करियो का कहना है की विधान सभा चुनाव के समय तथा लोक सभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने यह बात कही थी की राज्य में 33000 पदों पर शिक्षक , सहायक शिक्षक , व्याख्याताओ के पदों पर भर्ती की जायेगी पर लोकसभा चुनाव के नतीजो के बाद अब सरकार भी बन गई है पर अब तक सरकार की ओर से शिक्षक भर्ती का विज्ञापन भी जारी नहीं किया गया
उधर कुछ बी जे पी नेताओं का कहना है की शिक्षक भर्ती के 33000 पदों पर भर्ती का कोई जिक्र हमारे बजट ने है की नहीं तो इस स्थिति में यह भर्ती करना असंभव है इस वाद विवाद को लेकर है कल 19 अक्टूबर 2024 को रायपुर में बी एड और डी एल एड डिग्री धारको के द्वारा राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजना किया जा रहा है जिसमे की मुख्य मंत्री निवास का घेराव किया जाएगा और उनके सामने प्रभावी रूप से अपनी बात राखी जायेगी
अब देखना यह है की इस धरना प्रदर्शन का सरकार पर क्या प्रभाव पड़ता है जो भी होगा हम आपको सूचित अवश्य करेंगे इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक से हमारा व्हाट्स एप्प ग्रुप और टेलीग्राम चेनल अवश्य ज्वाइन करे लेवें