SSC CHSL परीक्षा में पूछे गए प्रश्न SSC CHSL GK QUESTIONS

SSC CHSL परीक्षा में पूछे गए प्रश्न SSC CHSL GK QUESTIONS | General Knowledge | Gk Quiz | General Knowledge Questions | Gk Questions 

यहाँ पर SSC CHSL परीक्षा की दृष्ट से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है इसमें से अनेको ऐसे प्रश्न है जो की पहले SSC CHSL EXAM में पूछे भी जा सके है अतः SSC CHSL एग्जाम में अधिक से अधिक अंक हासिल करने के लिए इन प्रश्नों को अवश्य पढ़ें इस प्रश्नोतरी में अब तक ssc chsl में पूछे गए प्रश्न को जोड़ा गया है और लगातार नए प्रश्न जोड़े जाते है

नियमित अपडेट के लिए हमारा वाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें |

JOIN WHATS APP GROUP  CLICK HERE TO JOIN 
JOIN TELEGRAM GROUP  CLICK HERE TO JOIN 

1. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) हेकीटीयस
(C) पेरीडीयस
(D) एरेक्टोस्थ्नीज

उत्तर – (D) एरेक्टोस्थ्नीज 

 

2. भूगोल के लिए सबसे पहले जियोग्राफी शब्द का उपयोग किसने किया ?
(A) आर्यभट्ट
(B) हेकीटीयस
(C) पेरीडीयस
(D) एरेक्टोस्थ्नीज

उत्तर – (D) एरेक्टोस्थ्नीज

 

3. मानव भूगोल का पिता किसे कहा जाता है ?
(A) कार्ल रिटर
(B) हेकीटीयस
(C) कार्ल मार्क्स
(D) एरेक्टोस्थ्नीज

उत्तर – (A) कार्ल रिटर 

 

4. भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में किसने परिभाषित किया था ?
(A) एच एम्र बेरोज
(B) एच एच बेरोज
(C) कम एम् बेरोज
(D) एरेक्टोस्थ्नीज

उत्तर – (B) एच एच बेरोज 

5. भू आकृति विज्ञान के जन्मदाता कौन है ?
(A) एशल
(B) मिशेल
(C) पेशल
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (C) पेशल  

 

6. भूगोल पृथ्वी को केंद्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है ऐसा किसने कहा था ?
(A) एशल
(B) मिशेल
(C) पेशल
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (D) इनमे से कोई नहीं 

 

7. सौरमंडल के बारे में सबसे पहले जानकारी किसने दी थी ?
(A) आर्यभट्ट
(B) हेनरी
(C) कापरनिकस
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (C) कापरनिकस   

 

8. भूगोल भूतल का अध्ययन है ऐसा किसने कहा था ?
(A) आर्यभट्ट
(B) कांट
(C) कापरनिकस
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (B) कांट 

 

9. सौरमंडल में कुल कितने गृह है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (B) 8

 

10. ग्रहों के चारो ओर घुमने वाले आकाशीय पिंडो को क्या कहा जाता है ?
(A) गृह
(B) उपग्रह
(C) सेटेलाईट
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (B) उपग्रह 

 

11. ग्रहों का नियम किसने दिया था ?
(A) एरेक्टोस्थ्नीज
(B) हेनरी
(C) कोपरनिकस
(D) केप्लर

उत्तर – (D) केप्लर  

 

12. नार्वे में अर्ध रात्री में सूर्य कब दिखाई देता है ?
(A) 21 जून
(B) 22 जून
(C) 23 जून
(D) 24 जून

उत्तर – (D) 24 जून 

 

13. सौरमंडल की खोज किसने की थी ?
(A) कापरनिकस
(B) गेलिलियो
(C) आर्यभट्ट
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (A) कापरनिकस 

 

14. हमारे सौर मंडल का जन्मदाता या जनक कौन है  ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) सूर्य
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (C) सूर्य   

 

15. भारत का सबसे ऊंचा जल प्रपात कौन सा है ?
(A) सगरमाथा
(B) जोग का गरसोपा
(C) मलाजकुंडम
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (B) जोग का गरसोपा 

 

 

Leave a Comment