Types of Computers ? कंप्यूटर के प्रकार से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्न

Types of Computers ? कंप्यूटर के प्रकार से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नTypes of Computers

Types of Computersइस Post Types of Computers में कंप्यूटर के अलग-अलग प्रकारों को उनके विभाजन के आधार पर समझाया गया है जिसमें कार्यप्रणाली (WORK), उद्देश्य (PURPOSE) तथा आकार (SIZE) के आधार पर कंप्यूटर का विभाजान किया गया है साथ-साथ इस POST से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को QUIZ के रूप में भी दिया गया है

Click Here To Play Quiz

 

 

विभाजन का आधार

  • कार्यप्रणाली (MECHANISM)

  • उद्देश्य (PURPOSE)

  • आकार (SIZE)

कार्यप्रणाली (MECHANISM) के आधार पर

  1. ANALOG COMPUTER
  2. DIGITAL COMPUTER
  3. HYBRID COMPUTER
ANALOG COMPUTER
  • ऐसे कंप्यूटर जो भौतिक (PHYSICAL) को मापकर परिणाम को अंकों में प्रस्तुत करते हैं|
  • यह ताप, दाब, लम्बाई आदि को मापते हैं
  • ANALOG MACHINE को समझने के लिए सामान्य थर्मामीटर का उदाहरण ले सकते है जो शरीर के तापमान की तुलना पारे के प्रसार (EXPANSION)  से करता है
THERMOMETER
THERMOMETER
DIGITAL COMPUTER
  • ऐसे कंप्यूटर जो अंकों की गणना करता है
  • यह सूचना को अलग-अलग (0 तथा 1) के रूप में संगृहीत करता है
  • EX – CALCULATOR
CALCULATOR
CALCULATOR
ANALOG AND DIGITAL SIGNALS
ANALOG AND DIGITAL SIGNALS
ANALOG AND DIGITAL SIGNALS
ANALOG SIGNALS
  • एनालॉग सिग्नल समय के साथ बदलते रहते है
  • एनालॉग सिग्नल निरंतर चलते रहते हैं
  • एनालॉग सिग्नल समय तथा दूरी के साथ खराब होने लगते हैं
  • एनालॉग सिग्नल कभी कम होते है कभी अधिक
  • तरंग के रूप में होते हैं
  • EX – ध्वनि
DIGITAL SIGNALS
  • डिजिटल सिग्नल समय के साथ नहीं बदलते हैं
  • डिजिटल सिग्नल निरंतर नहीं रहते हैं
  • डिजिटल सिग्नल समय तथा दूरी के साथ खराब नहीं होते हैं
  • यह 1 तथा 0 के रूप में होते हैं
  • EX – मेमोरी का डिजिटल डेटा
BIT RATE, BIT INTERVAL AND BAUD RATE
  • BIT RATE एक सेकंड में भेजी जानी वाली Bit की संख्या
  • BIT INTERVAL 1 सेकण्ड में 1 Bit को भेजने में लगा समय
  • BAUD RATE 1 सेकंड में भेजी गयी सिग्नल यूनिट की संख्या
HYBRID COMPUTER
  • ऐसे कंप्यूटर जो ANALOG तथा DIGITAL दोनों का के गुण रखते हैं
  • यह मापने तथा गणना दोनों का कार्य करते हैं

उद्देश्य (PURPOSE) के आधार पर

  1. GENERAL PURPOSE COMPUTER
  2. SPECIAL PURPOSE COMPUTER
GENERAL PURPOSE COMPUTER
  • ऐसे कंप्यूटर जो कई साधारण कार्यों के लिए उपयोग किये जाते है
  • जैसे- WORD PROCESSING, PRINTING, DATABASE, CALCULATION आदि
SPECIAL PURPOSE COMPUTER
  • ऐसे कंप्यूटर जो किसी विशेष कार्य के लिए उपयोग किये जाते है
  • आवश्यकता के अनुसार इसमें अधिक CPU भी लगाए जा सकते है
  • इससे कई उपकरणों को भी जोड़ा जा सकता है
  • जैसे- MUSIC STUDIO में,अनुसंधान, मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन, अंतरिक्ष विज्ञान

आकार (SIZE) के आधार पर

  1. MICRO COMPUTER
  2. MINI COMPUTER
  3. WORK STATION COMPUTER
  4. MAIN FRAME COMPUTER
  5. SUPER COMPUTER
MICRO COMPUTER
  • MICROPROCESSOR के आविष्कार के बाद छोटे आकार के कंप्यूटर बने
  • इनमें DESKTOP, LAPTOP, PALMTOP (PDA) तथा CHROMEBOOK आते हैं
MICRO COMPUTERS
MICRO COMPUTERS
WORK STATION COMPUTER
  • आकार माइक्रो कम्यूटर के समान
  • एक USER के द्वारा उपयोग किया जाने वाला (LAN के द्वारा MULTI USER की सुविधा)
  • सामान्यतः क्षमता माइक्रो कंप्यूटर से काफी अधिक
  • सामान्यतः इक्रो कंप्यूटर से मंहगे
  • ENGINEERING तथा SCIENTIFIC, MULTIMEDIA कार्यों में उपयोगी
MINI COMPUTER
  • सामान्यतः MICRO COMPUTER से अधिक कार्य क्षमता तथा MAIN FRAME से कम कार्यक्षमता वाले COMPUTER
  • EX – PDP8
MAINFRAME COMPUTER
  • DATA STORAGE HIGH
  • PROCESSING HIGH
  • एक साथ कई उपयोगकर्ता
  • MICRO COMPUTER जोड़ने की सुविधा
MAIN FRAME
MAIN FRAME
SUPER COMPUTER Airawat supercomputer | Airavat supercomputer | latest super computer of India 2023 | Airawat supercomputer speed | latest super computer of India 2024 | latest supercomputer of India 2024 | world fastest supercomputer 2023 | world fastest supercomputer 2024 | India fastest supercomputer 2023 | Param supercomputer | Anupam supercomputer
  • LARGE SIZE
  • HIGH STORAGE
  • HIGH SPEED
  • PARALLEL PROCESSING
  • SUPER COMPUTER की PERFORMANCE को FLOPS में मापा जाता है
  • FLOP (FLOATING POINT OPERATION PER SECOND)
  • Example –
  • FRONTIER  – HPE (UNITED STATES) – 2022 ( world fastest supercomputer 2023 )
  • LEONARDO – ATOS (ITALY) – 2022
  • LUMI – HPE (FINLAND) – 2022
  • FUGAKU – FUJITSU (JAPAN) – 2020
Super Computer
Super Computer
SUPER COMPUTER IN INDIA
  • भारत का पहला SUPER COMPUTER PARAM 8000 को माना जाता है
  • इसे CDAC (CENTRE FOR DEVELOPMENT ADVANCED COMPUTING, PUNE) ने 1990 को प्रस्तुत किया
  • LIST OF SOME C DAC SUPER COMPUTERS
  • PARAM 8000
  • PARAM 10000
  • PARAM PADMA
  • PARAM YUVA
  • PARAM YUVA II
  • PARAM BIOCHROME
  • PARAM BIO BLAZE
  • PARAM SHAVAK 2016
  • PARAM ISHAN 2016
  • PARAM SHIVAAY
  • PARAM PRAVEGA
  • PARAM SIDDHI
  • AIRAWAT
PARAM SIDDHI
  • DEVELOPERNational Supercomputing Mission (NSM) AT CDAC
  • TYPEHPC (HIGH PERFORMANCE COMPUTING) And AI Super Computer
PARAM PRAVEGA
  • LAUNCH3 February 2022
  • DEVELOPER – Under National SuperComputing Mission (NSM) के अंतर्गत Indian Institute of Science (IISc), Begaluru में स्थापित किया गया
  • क्षमता3.3 Petaflops (Rpeak) and 4.6 Petaflops Rmax (Sustained)
  • OS – CETOS7 (Runs on Linux)
PRATYUSH
  • LAUNCH8 जनवरी 2018
  • DEVELOPERIITM (INDIAN INSTITUTE OF TROPICAL METEOROLOGY)
  • क्षमता4006.2 TERAFLOPS
  • TYPEHPC (HIGH PERFORMANCE COMPUTING)
  • OPERATING SYSTEMCRAY LINUX ENVIRONMENT
MIHIR SUPER COMPUTER
  • LAUNCH8 जनवरी 2018
  • DEVELOPERNATIONAL CENTER FOR MEDIUM RANGE WEATHER FORECASTING
  • क्षमता2808.7 TERAFLOPS
  • TYPEHPC (HIGH PERFORMANCE COMPUTING)
  • उद्देश्य WEATHER FORECASTING (किसानों के लिए)
FASTEST SUPER COMPUTER IN INDIA 2023
  • LAUNCH24 May 2023
  • IMPLEMENTEDCDAC, Pune
  • FOUNDEDMeitY (Ministry of Elctronics & Information Technology)
  • क्षमता13170 Teraflops (Rpeak) 13.17 (Petaflops)
  • TYPEAI Super Computing System

Click Here To Play Quiz

 

 

Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ Click करके Whats App Channel पर Follow Button को Select कर सकते हैं

Leave a Comment